मेरठ. मेरठ के बहसूमा थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक गन्ने में खेत में बुजुर्ग का शव मिला। शव पर धारदार हथियार से हमला किए जाने के निशान थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। करीब चार घंटे बाद नोएडा से बुजुर्ग का बेटा पहुंचा। इसके बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पुत्र ने रंजिश में मोड खुर्द निवासी चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है।

बहसूमा के मोहल्ला चेनपुरा निवासी बृजपाल (55) पुत्र प्रकाशे सोमवार शाम से लापता था। घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। मंगलवार सुबह जोगेंद्र के गन्ने के खेत में बृजपाल का शव पड़ा मिला। बृजपाल की धारदार हथियार से हत्या की गई थी। सूचना पर परिजन, ग्रामीण और पुलिस पहुंची। ग्रामीणों ने बृजपाल के बेटे प्रह्लाद के आने तक शव नहीं उठने दिया। प्रहलाद ने मोड खुर्द निवासी नरेंद्र पुत्र प्रकाशे, रोहित व मोहित पुत्र नरेंद्र और अशोक पुत्र प्रकाशे के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगाकर तहरीर दी है।

बृजपाल के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उसके चार पुत्र प्रह्लाद, आशीष, अन्नू और सेवा हैं। दो शादीशुदा बेटियां रविता व बबीता हैं। मौके पर भाजपा प्रत्याशी दिनेश खटीक भी पहुंचे। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी। थानाध्यक्ष रामऔतार सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मोड खुर्द निवासी युवती को लेकर रंजिश चल रही है। इसी मामले में बृजपाल का पुत्र सुमित उर्फ सेवाराम जेल में बंद है।

बृजपाल की बेरहमी से हत्या की गई। उसके सिर पर धारदार हथियार से कई निशान थे। बचाव में उठे दोनों हाथों पर भी गहरे जख्म मिले। शव से कुछ ही दूरी पर हत्या में प्रयुक्त बलकटी पड़ी मिली। उससे कुछ ही दूरी पर खून से सना डंडा भी पुलिस ने बरामद किया।