सोलन. पुलिस थाना परवाणू के अंतर्गत एनएच-5 पर जाबली-कोटी के समीप गहरी खाई में दो गठरियों में बांधकर फेंके गए महिलाओं के शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही एसपी सोलन, डीएसपी परवाणू सहित अन्य पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे हैं और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेजा गया है। जुन्गा से आई फोरेंसिक की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाएं हैं। फिलहाल मृतक महिलाओं की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस अब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है , ताकि जांच को आगे बढ़ाया जा सके। जानकारी के अनुसार जाबली के समीप कोटी में बुधवार शाम को एक कबाड़ी ने सबसे पहले इन गठरियों को खाई में गिरा देखा। उसे शक हुआ कि इन गठरियों में शव हो सकते हैं। उसने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही डीएसपी परवाणू योगेश रोल्टा की अगवाई में पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने पाया कि गठरियों को कस कर बांधा गया है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंच गए और टीम को उचित दिशा-निर्देश दिए। इस सनसनीखेज वारदात के चलते जुन्गा से फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया और उन्होंने भी वहां पहुंचकर साक्ष्य जुटाने का प्रयास किया। बहरहाल, पुलिस ने दोनों शवों को आईजीएमसी शिमला पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जहां पर खुलासा हुआ कि यह दोनों महिलाएं हैं और उनकी उम्र करीब 30 साल बताई जा रही है। इस घटना के बाद न केवल क्षेत्र में बल्कि पूरे जिला में दहशत का माहौल है। यह महिलाएं कहां की हैं और उन्हें मारकर यहां किस तरह फेंका गया है, यह सब अभी जांच का विषय है।