जालौनः उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव को लेकर सभी सियासी दलों की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. नेताओं में पार्टी कार्यालयों पर टिकट पाने की होड़ लगी हुई है. भाजपा, सपा, कांग्रेस और बसपा के साथ तमामल दल ज्यादातर सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर चुके हैं. इस क्रम में जालौन के उरई विधान सभा सीट पर सपा प्रत्याशी की घोषणा के बाद भावुक नजारा देखने को मिला. सपा ने उरई विधान सभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री दयाशंकर वर्मा का टिकट फाइनल किया है.

टिकट मिलने पर फूट-फूट कर रोए दयाशंकर वर्मा
बता दें कि उरई विधान सभा सीट के लिए सपा प्रत्याशी को लेकर काफी उहापोह देखने को मिली. लंबे मंथन के बाद जब यहां से सपा ने दयाशंकर वर्मा के नाम की घोषणा की तो सपा प्रत्याशी अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए. टिकट मिलते ही दयाशंकर वर्मा फूट-फूट कर रोने लगे, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था.

विकास के मुद्दे पर मांगेंगे वोट
चुनावी रणनीति पर पूछे गए सवाल के जवाब में सपा प्रत्याशी दयाशंकर वर्मा ने कहा कि जनता के बीच वे विकास के मुद्दे पर वोट मांगेंगे. जाति या धर्म उनका चुनावी मुद्दा नहीं होगा. उरई में 20 फरवरी को मतदान होना है.

उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में मतदान
उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में मतदान होगा. 10 फरवरी से शुरू होकर, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान होगा. 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे. पहले चरण की शुरुआत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों से होगी और पूर्वी उत्तर प्रदेश पर अंतिम चरण का मतदान होगा. पहले चरण में 58 और आखिरी चरण में 64 विधान सभा सीटों मतदान होगा.