नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान को एक दूसरे से अलग हुए काफी समय हो गया है, लेकिन अपने बेटे अरबाज की परवरिश दोनों मिलकर करते हैं। भले ही दोनों अलग हो गए हों, लेकिन लेकिन अपने बेटे को लिए हमेशा साथ खड़े रहते हैं। इसी वजह से दोनों को अक्सर एक साथ स्पॉट किया जाता है। इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने बेटे अरहान को मुंबई एयरपोर्ट छोड़ने पहुंचे। इस वीडियो में मलाइका और अरबाज को आपस में कुछ बात करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो देखने के बाद फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

विरल भयानी पेज से जो वीडियो शेयर किया गया है उसमें मलाइका अरबाज और उनके बेटे अरहान को एयरपोर्ट पर देखा जा सकता है, तीनों ने मास्क भी लगाया हुआ है। जहां अरहान किसी दोस्त से मिलते नजर आ रहे हैं तो वहीं अरबाज और मलाइका के बीच कुछ बात हो रही है। इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, झगड़ा….तो वहीं दूसरे ने लिखा, मलाइका अर्जुन से ज्यादा अरबाज के साथ अच्छी लगती है। फैंस इसी तरह से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। शेयर किए जाने के बाद इस वीडियो पर डेढ़ लाख से भी ज्यादा लाइक आ चुके हैं। इस समय मलाइका अपने और अर्जुन के रिश्ते को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। वह काफी समय से उन्हें डेट कर रही हैं।

आपके बता दें कि इस समय मलाइका और अरबाज का बेटे अरहान विदेश में अपनी पढ़ाई कर रहे हैं। हाल ही में जब अरहान छुट्टियों में वापस आए थे, तब भी मलाइका और अरबाज उन्हें लेने मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे थे।