ref=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>
कौशाम्बी: सूत्रों के हवाले से खबर है कि समाजवादी पार्टी ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ अपना प्रत्याशी बदल दिया है. पल्लवी पटेल की जगह कौशाम्बी की सिराथू सीट से अब आनन्द मोहन पटेल चुनाव लड़ेंगे. पल्लवी पटेल, अनुप्रिया पटेल की बहन हैं, जिनकी पार्टी का गठबंधन बीजेपी के साथ है.

सीटों को लेकर सपा के साथ नहीं बन पाई सहमति
सूत्रों के अनुसार, समाजवादी पार्टी और अपना दल (के) के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर विवाद है. प्रयागराज और वाराणसी की कई सीटों पर दोनों पार्टियों के बीच सहमति नहीं बन पाई. समाजवादी पार्टी ने बीते 2 फरवरी को पल्लवी पटेल को सिराथू से प्रत्याशी बनाने का ऐलान किया था.

सपा ने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट की जारी
बता दें कि समाजवादी पार्टी ने बीते सोमवार को अपने उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की. सपा ने 24 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की. सपा ने प्रतापगढ़, प्रयागराज, गोंडा, बस्ती, संतकबीरनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, वाराणसी और मिर्जापुर की सीटों के लिए प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया.

सीएम योगी के खिलाफ सपा ने किसको बनाया प्रत्याशी?
जान लें कि समाजवादी पार्टी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर (शहर) सीट से सभावती शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है. सभावती शुक्ला पूर्व बीजेपी नेता उपेंद्र दत्त शुक्ला की पत्नी हैं.

सपा प्रत्याशी सभावती शुक्ला के बेटे अरविंद दत्त शुक्ला ने कहा कि पिता के निधन के बाद हमारे परिवार की उपेक्षा हुई. हमने कभी कोई मांग नहीं की थी. ये सम्मान और अपमान के बीच की लड़ाई है.

माना जा रहा है कि यूपी विधान सभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर है. दोनों राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है.