ref=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>
नई दिल्ली: IAS या IPS अधिकारियों की कुर्सी पर सफेद तौलिया क्यों होता है? इसको लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. बात निकली तो दूर तक गई. इसके ऐसे ऐसे जवाब सामने आए कि किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी. वहीं कुछ फनी यानी मजाकिया जवाबों ने भी सोशल मीडिया की महफिल लूट ली.

दरअसल इसकी शुरुआत हुई एक IRTS ऑफिसर के ट्वीट से. IRTS ऑफिसर ने अपने ट्वीट में लिखा- ‘यदि एक कमरे में 10 एक जैसी कुर्सियां हों तो सीनियर की कुर्सी में अंतर कैसे करें? उस पर सफेद तौलिया रख दें.’ इस ट्वीट के बाद यूजर्स ने कमेंट्स कर प्रतिक्रियाएं देना शुरू कर दिया. कई आईएएस अधिकारियों ने भी रिएक्शन दिया.

कैसे हुई शुरुआत
जिस सवाल से ट्विटर पर बहस का गलियारा गर्म हुआ तो आइए सबसे पहले दिखाते हैं वो ट्वीट जो IRTS अफसर संजय कुमार के ट्विटर हैंडल @Sanjay_IRTS) ने किया.

बस फिर क्या था इस ट्वीट के बाद जो ज्ञान की गंगा बही यानी बहस छिड़ी उसमें एक से बढ़कर एक जबरदस्त जवाब जानने को मिले. इस पर एक यूजर ने पूछा- ‘सर, सीनियरटी के प्रतीक के रूप में यह सफेद तौलिया भारतीय इनोवेशन है.’ तो किसी ने इसे जब AC नहीं होते थे तो उस दौर में नमी रोकने का देशी जुगाड़ बता डाला. इसके जवाब में IRTS संजय ने कहा- ‘एक बार मेरे सीनियर ने मुझसे पूछा तौलिया नहीं है? मैंने कहा सर- कुर्सी साफ है.’

एक यूजर ने पूछा कि आखिर सफेद तौलिया ही क्यों. लाल, पीली, नीली या काली क्यों नहीं? तो एक यूजर ने कहा- तौलिया का भी अपना अलग एटीट्यूड है. अब चूंकि ये चलन राजनेताओं और मंत्रियों की कुर्सियों में भी देखा जाता है इसलिए कई यूजर्स इसे इंडियन पावर पॉलिटिक्स से भी जोड़ कर देख रहे हैं. अंग्रेजों के जमाने से लेकर आज के सोशल मीडिया के युग तक कुर्सियों पर सफेद तौलिया रखने की वजह चाहे जो भी हो इस पर फिलहाल कोई एक राय नहीं बन पाई है.