नई दिल्ली. उन्होंने वेब सीरीज ‘लोलिता पीजी हाउस’ में भर-भर बोल्ड दिए थे. इसके अलावा उन्होंने कई वेब सीरीज में इंटीमेट सीन देकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. आइए जानते हैं उन वेब सीरीज के बारे में…

आभा पॉल ने वेब सीरीज ‘नमकीन 2’ में भर-भरकर बोल्ड सीन दिए थे.

आभा पॉल ने वेब सीरीज ‘लोलिता पीजी हाउस’ के पार्ट 1 और पार्ट 2 में अपनी बोल्डनेस का जमकर तड़का लगाया था.

ALTBalaji की फेमस सीरीज ‘गंदी बात’ के सीजन 3 में भी आभा नजर आ चुकी हैं.

वेब सीरीज ‘मस्तराम’ में तो आभा पॉल ने बॉल्डनेस की सारी सीमाएं तोड़ दी थीं. इसमें उन्होंने इंटीमेट सीन देकर बवाल मचा दिया था.

आभा पॉल ने ALTBalaji की वेब सीरीज ‘हाय तौबा’ में भी काम किया है जिसमें उन्होंने जमकर बोल्ड सीन दिए थे.