ref=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>
नई दिल्ली. समय के साथ लोगों की सोच काफी एडवांस होती जा रही है. लेकिन अब भी समाज में कुछ ऐसे विषय हैं जिन पर बात करने पर अब भी संकोच किया जाता है. ऐसा ही एक विषय है महिलाओं की माहवारी. इस विषय पर खुलकर बात करने में शर्म महसूस की जाती है. इस कारण लड़कियों और महिलाओं को कई तरह की समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है. इस कड़ी में सामाजिक धारणाओं को तोड़ने और मानसिकता को बदलने के लिए पांच फरवरी को Happy Periods day मनाया गया. इस का सभी ने स्वागत किया और इस पर अपने विचार भी व्यक्त किए. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और आईएएस सज्जन यादव ने भी इस पर अपने विचार व्यक्त किए हैं. जिसके बाद से दोनों के ट्विट वायरल हो रहे हैं. आइए आपको बताते हैं उन्होंने अपने ट्विट में क्या लिखा है.

वर्जित विषय नहीं होना चाहिए
सीएम केजरीवाल ने इस कैंपेन की तारीफ में लिखा, ‘पीरियड्स से जुड़ीं सामाजिक वर्जनाओं को तोड़ना होगा और माहवारी के दौरान सफाई और स्वच्छता पर बात करनी होगी. लोगों को जागरूक करना होगा. पीरियड्स समाज में वर्जित विषय नहीं होना चाहिए.’

यह अ​पवित्र खून नहीं
उधर, आईएएस सज्जन यादव ने लिखा है, ‘अगर पीरियड के दौरान निकले ब्लड को कोई अपवित्र और अशुद्ध मानता है तो हम लोग पवित्र होने के दावे से काफी दूर हैं. हमें याद रखना चाहिए कि हमारा संभव होना, इसी ब्लड के कारण हो पाया है. इसने हमारा गर्भ में पालन पोषण किया है. इसी कारण आज हम हैं. इस टैबू को खत्म करें और चुप्पी को तोड़ें.’ गौरतलब है कि सज्जन यादव भारत सरकार के वित्त मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव पद पर कार्यरत हैं.

दोनों बड़े पदों पर मौजूद इन लोगों के ट्विट की सभी जगह सराहना हो रही है. सभी का मानना है कि जब उच्च पदों पर मौजूद लोग महिलाओं की समस्या पर यूं खुलकर बात करेंगे तो निश्चित तौर पर गलत धारणाएं टूटेंगी.

बता दें कि दिल्ली कमीशन फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स ने एक पहल के अंतर्गत पीरियड के दौरान स्वच्छता और इसे लेकर जो सामाजिक वर्जनाएं हैं, उन पर चर्चा शुरू की है. 5 फरवरी को ‘हैप्पी पीरियड्स डे’ मनाया गया.