ref=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>
एआईएमआईएम प्रमुख एवं सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करने वाले आरोपियों की पोल सीडीआर ने खोल दी है। ओवैसी के करीबियों के संपर्क में हमलावर काफी लंबे समय से थे। करीब नौ साल से लगातार दोनों आरोपी ओवैसी पर हमला करने की फिराक में थे। मेरठ पुलिस घटना के हर पहलू पर जांच कर रही है।
हापुड़ स्थित पिलखुआ में टोल प्लाजा पर तीन दिन पहले ओवैसी पर सचिन और शुभम ने हमला किया था। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में ओवैसी पर गोलियां चलाते दोनों कैद हुए थे। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था।
पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपियों के मोबाइल की सीडीआर निकाली गई। दोनों लगातार सांसद ओवैसी का पीछा कर रहे थे। ओवैसी के कार्यक्रम में भी अकसर आते थे मगर हमला करने का मौका नहीं मिला था।
पुलिस का दावा कि दोनों आरोपी सन 2013 से ओवैसी का लगातार पीछा कर रहे थे। उसके मोबाइल में ओवैसी के कई करीबियों के नंबर मिले हैं।
नेताओं के साथ आरोपियों के फोटो
पुलिस ने बताया कि कई राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ आरोपी सचिन के फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। फेसबुक पर सचिन ने नेताओं के साथ फोटो अपलोड किए हुए हैं।