नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस के इलाज के लिए नाक से किया जाने वाला नेजल स्प्रे लॉन्च हो गया है. दावा है कि नाक में इस दवा का स्प्रे होने के बाद 48 घंटे में कोरोना का खात्मा हो जाएगा.
देसी कंपनी ग्लैनमार्क फार्मा ने कनाडा की बायोटेक फर्म SaNOtize के साथ इस नेजल स्प्रे को लॉन्च किया है. इस नेजल स्प्रे का नाम Fabispray है. नाक से स्प्रे की जाने वाली यह दवा Niteic Oxide बेस्ड है.
ये स्प्रे 18 वर्ष से ऊपर के ऐसे मरीज प्रयोग कर सकते हैं, जिन्हे कोरोना हुआ हो. कंपनी ने इस स्प्रे को लॉन्च करने से पहले भारत के 20 अस्पतालों में 306 मरीजों पर स्टडी की. कंपनी के स्टेटमेंट के मुताबिक ट्रायल के तीसरे चरण में पाया गया कि इस स्प्रे के प्रयोग से 24 घंटे के अंदर वायरस का लोड 94% कम हो जाता है. वहीं 48 घंटे में वायरल लोड 99% तक घट जाता है.
यानी वायरस कमजोर हो जाता है और वो श्वास नली में ही बेअसर हो जाता है. स्प्रे के असर की वजह से वह फेफड़ों को संक्रमित नहीं कर पाता. कंपनी का ये भी दावा है कि USA में की गई स्टडी में पाया गया है कि कोरोना के Alpha, Beta, Gamma, Delta और Epsilon variant को ये स्प्रे 2 मिनट में मार सकता है.
भारत में Fabispray 850 रुपए की मिलेगी. कंपनी के मुताबिक कोरोना से संक्रमित मरीज के लिए स्प्रे की एक बॉटल काफी होगी. हालांकि ये स्प्रे प्रिस्क्रिप्शन पर ही मिलेगा. यानी डॉक्टर इस दवा के बारे में लिखकर देंगे, तभी आप इसे खरीद सकेंगे. फिलहाल ये दवा केमिस्ट से सीधे नही खरीदी जा सकेगी. खरीदने के बाद आपको दिन में 6 बार हर nostril में दो-दो बूंद डालनी होगी. दावा है कि 7 दिन तक दवा लेने के बाद आप कोरोना वायरस से पूरी तरह आजाद हो जाएंगे.