मेरठ. उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है. पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर लोग वोट डाल जा रहे हैं. मुजफ्फरनगर की 6 सीटों (बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, खतौली और मीरापुर) और मेरठ की 7 सीटों (सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर, किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ और मेरठ दक्षिण) में मतदान हो रहा है.

मुजफ्फरनगर सीट पर योगी सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है, जबकि मेरठ की सरधना सीट पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) प्रत्याशी संगीत सोम को समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोकदल (सपा-आरएलडी) गठबंधन से कड़ी टक्कर मिल रही है. शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है.

11: 42 AM: मेरठ के किठौर विधानसभा के ग्राम भड़ोली में सपा और बीजेपी समर्थकों में मारपीट का आरोप, भीड़ को पुलिस ने खदेड़ा, स्थिति तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में.

11: 33 AM: सुबह 11 बजे तक मुजफ्फरनगर में 22.65 फीसदी, मेरठ में 18.54 फीसदी, गाजियाबाद में 18.24 फीसदी और नोएडा में 19.23 फीसदी मतदान.

11: 05 AM: केंद्रीय मंत्री और मुजफ्फरनगर से बीजेपी सांसद संजीव बालियान ने डाला वोट
संजीव बालियान ने डाला वोट

11: 03 AM: शामली की कैराना सीट से सपा प्रत्याशी नाहिद हसन की बहन इकरा हसन ने आजतक से बातचीत में कहा कि मेरे भाई पर झूठे मुकदमे लिखकर जेल भेजा गया है, जनता मेरे भाई की कार्यशैली से अवगत है, जनता हमारे साथ इस इंसाफ की लड़ाई में खड़ी है.

कैराना पलायन के सवाल पर इकरा ने कहा कि यह दावा गलत है, दो परिवार के लोग अपनी आजीविका के लिए देहरादून की तरफ गए थे, उन्हीं लोगों को यह (बीजेपी) वापस लाते हैं और कैमरे के सामने बैठाकर इंटरव्यू कराते हैं ताकि ध्रुवीकरण हो सके, अगर 350 परिवार थे तो उन्हें सरकार क्यों वापस नहीं ला पाई? क्या SIT की जांच कराई गई? सिर्फ ध्रुवीकरण के लिए मुद्दा उठाया जा रहा है, जबकि जमीन पर कोई मुद्दा नहीं है.

10: 33 AM: मेरठ में प्रदेश की सबसे बुजुर्ग महिला ने डाला वोट, मां का वोट डलवाने के लिए बेटा गोद में लेकर पहुंचा, 110 साल की शीश कौर ने वोट डाला, दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के अछरोंडा में वोट डालने पहुंचीं.
110 साल की शीश कौर ने डाला वोट

10: 15 AM: समाजवादी पार्टी का आरोप है कि मेरठ जिले की विधानसभा 48, बूथ नंबर 26 पर छोटी पर्ची होने की वजह से मतदाता 2 घंटे से लाइन में खड़े हैं, वोट नहीं डालने दे रहे हैं.

9:00 AM: मेरठ शहर विधानसभा पर 2 घंटे में 9%, कैंट विधानसभा में 6%, दक्षिण विधानसभा में 8%, किठौर विधानसभा में 9%, सिवालखास विधानसभा में 9%, सरधना विधानसभा में 9% और हस्तिनापुर विधानसभा में 10% मतदान.