नई दिल्ली. आज 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान किया जा रहा. इसके लिए प्रदेश के दिग्गज नेता लोगों से बढ़चढ़ कर मतदान करने की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में राष्ट्रीय लोकदल के चीफ जयंत चौधरी ने भी मतदाताओं से अपील की है कि अच्छी और हितैषी सरकार चुनने के लिए मतदान जरूर करें. हालांकि, खुद जयंत चौधरी वोट नहीं डालेंगे. हालांकि जयंत की पत्नी चारू ने मथुरा से अपना वोट दिया है. जयंत ने इसकी एक तस्वीर भी ट्विटर पर साझा की है.

जयंत चौधरी का कहना है कि वह अपनी चुनावी रैली के चलते वोट डालने नहीं जाएंगे. चौधरी मथुरा क्षेत्र के मतदाता हैं. आज सुबह आरएलडी के ट्विटर से जयंत चौधरी का एक वीडियो जारी किया गया. इसमें जयंत चौधरी ने कहा, ”वोट देने से पहले एक बार बीते 5 सालों को याद करें. आप ऐसी सरकार चुनें जो आपके हित की बात करे. ऐसी सरकार चुनें जो आपके अधिकारों की रक्षा करे, समाज को एकजुट रखे, युवाओं को आगे बढ़ने के लिए अवसर दे, महिलाओं को सुरक्षा दे, महिलाओं का सम्मान करे और हमारी इस विविधता को ताकत बनाते हुए देश प्रदेश के उत्थान के लिए काम करे.”

बीजेपी ने जयंत के इस फैसले पर तंज किया है. बीजेपी आईटी सेल के राष्ट्रीय संयोजक अमित मालवीय ने कहा- जयंत चौधरी कितने जिम्मेदार हैं कि वह बाहर जाकर वोट नहीं दे रहे क्योंकि उनकी चुनावी रैली है? वह क्या संदेश दे रहे हैं? क्या उन्होंने जीतने का विचार पहले ही छोड़ दिया है? जब वह वोट डालने को लेकर गंभीर नहीं हैं तो लोग बाहर क्यों आएं और रालोद पर विचार क्यों करें?

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 11 जिलों के 58 विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान किया जा रहा है। पश्चिमी यूपी के 2.28 करोड़ मतदाता 623 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे.