बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर शहर में एक परिवार पर गम का पहाड़ टूट पड़ा। यहां हादसे में पिता और उसके दो बच्चों की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
नगर के चक्कर रोड पर ट्रक की चपेट में आकर बाइक सवार पिता और उसके दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि बच्चों की मां गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक पत्नी और बेटा-बेटी को लेकर ससुराल जा रहा था। युवक ने हेलमेट नहीं लगा रखा था।
हर कोतवाली क्षेत्र के गांव गांवड़ी निवासी 33 वर्षीय तेजपाल, पत्नी रूबी (28 वर्ष), सात साल की बेटी कंचन और तीन साल के बेटे कार्तिक के साथ बाइक से बिजनौर आया था। यहां से किसी व्यक्ति से पैसे लेकर वह परिवार के साथ बाइक से ससुराल नहटौर थाने के गांव खंडसाल जा रहा था। बाइक के पीछे एक ट्रक आ रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शुक्रवार दोपहर करीब सवा बजे ट्रक ने चक्कर रोड कुटिया कॉलोनी के पास बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में सड़क पर गिरे तेजपाल और दोनों बच्चे ट्रक के पहिये के नीचे आ गए। रूबी सड़क की दूसरी साइड में गिरने के कारण ट्रक की चपेट में आने से बच गई। तेजपाल, कंचन और कार्तिक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रूबी गंभीर रूप से घायल हो गई।
ट्रक चालक मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के पुतलीघर निवासी राजपाल को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के मुताबिक, चालक शराब के नशे में था। सूचना पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। सीओ सिटी कुलदीप ने घटना की पूरी जानकारी ली। सीओ ने बताया कि तेजपाल मजदूरी करता था और परिवार को ससुराल ले जाने के लिए सुबह घर से निकला था। युवक ने हेलमेट नहीं लगाया था।