इस्लामाबाद. पाकिस्तान के 49 वर्षीय सांसद और इमरान खान के करीबी डॉ. आमिर लियाकत हुसैन का तीसरा निकाह खूब सुर्खियां बटोर रहा है. उन्होंने बुधवार को सईदा दानिया शाह से निकाह किया, जो महज 18 साल की हैं. वह पंजाब के लोधरन में एक सम्मानित परिवार से ताल्लुक रखती हैं. सबसे दिलचस्प बात ये है कि, आमिर लियाकत हुसैन ने जिस दिन अपनी दूसरी बीवी से तलाक लिया है, उसी दिन तीसरी शादी रचाई है.
- पिछली शादी को बताया ‘बुरा समय’
सईदा के साथ अपने निकाह की जानकारी खुद आमिर ने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी और तस्वीर भी शेयर की. साथ ही यह भी लिखा कि ‘बुरे समय को अभी-अभी उन्होंने पीछे छोड़ा है. वो गलत फैसला था.’ यह उनकी तीसरी शादी है. आपको बता दें कि आमिर लियाकत हुसैन एक सांसद के साथ-साथ पाकिस्तान के लोकप्रिय टीवी होस्ट भी हैं और प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी माने जाते हैं. सबसे दिलचस्प बात ये है कि, आमिर लियाकत हुसैन ने जिस दिन अपनी दूसरी बीवी से तलाक लिया है, उसी दिन तीसरी शादी रचाई है.
- पोस्ट कर कही ये बात
आमिर लियाकत हुसैन ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी तीसरी बीवी की खूब तारीफ की है और लिखा है कि, उनकी पत्नी बेहद प्यारी, बेहद खूबसूरत, सिंपल और डार्लिंग हैं’. उन्होंने लिखा है कि,’मैं अपने सभी शुभचिंतकों से निवेदन करता हूं, कि वो हमारे लिए दुआ करें, क्योंकि मैंने अभी अभी जिंदगी के खराब समय को पीछे छोड़ा है. वो एक गलत फैसला था.’
- आमिर लियाकत की दूसरी पत्नी
गौरतलब है कि आमिर लियाकत ने दूसरी शादी एक अभिनेत्री सैयद टूबा से की थी, लेकिन ये दोनों पिछले 14 महीने से अलग-अलग रह रहे थे और अभिनेत्री टूबा ने भी एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए तलाक की घोषणा की है. अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में अभिनेत्री टूबा ने लिखा है कि, वो पिछले 14 महीनो से अलग-अलग रह रहे थे और उन्होंने आमिर लियाकत हुसैन से तलाक की अर्जी दी थी. उन्होंने लिखा कि, सुलह की कोई उम्मीद नहीं थी, लिहाजा उन्होंने अदालत से खुला [तलाक] लेने का विकल्प चुना है.
- फोन पर ही दिया था पहली पत्नी को तलाक
आमिर लियाकत हुसैन ने जब दूसरी शादी की थी, उस वक्त उनकी पहली पत्नी सईद बुसरा इकबाल ने आरोप लगाया था कि, आमिर लियाकत ने उन्हें फोन पर ही तलाक दे दिया था. सईद बुसरा ने बताया था कि, आमिर लियाकत के फैसले से उसकी जिंदगी में तूफान खड़ा हो गया था और उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि, अचानक उनकी जिंदगी में भूचाल कैसे आ गया. उन्होंने कहा था कि, आमिर लियाकत के फैसले से उन्हें काफी गहरी ठेस पहुंची है.