लखनऊ. उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा आने वाले हफ्तों में UP Board 10th, 12th Exam 2021 की टाइम टेबल जारी होने की संभावना जताई जा रही है. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा के लिए बैठने जा रहे लाखों छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि UPMSP टाइम टेबल जारी करता है. यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा 2021 की डेटशीट जारी होने के बाद UPMSP की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी.
इससे पहले उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने घोषणा की थी कि यूपी बोर्ड 12 वीं 2021 परीक्षा की तारीख और यूपी बोर्ड 10 वीं 2021 की परीक्षा (UP Board 10th Exam 2021) तारीख अप्रैल से मई के बीच घोषित की जानी चाहिए. मालूम हो कि यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा की तिथियां UPMSP द्वारा घोषित की गई हैं. सूत्रों का दावा है कि यूपी बोर्ड (UP Board) इस महीने के अंत तक टाइम टेबल जारी कर सकता है. Also Read – UP Board 12th Exam 2021 Date: यूपी बोर्ड इस दिन से शुरू करेगा इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल एग्जाम, परीक्षा में शामिल होने से पहले जानें ये खास बातें
यूपी बोर्ड 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षा (UP Board 12th Practical Exam 2021) 3 फरवरी से 22 फरवरी, 2021 तक आयोजित की जानी है. प्रैक्टिकल परीक्षा 2 चरणों में आयोजित किए जाने हैं. पहले चरण में आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झाँसी, चित्रकूट, फ़ैज़ाबाद, आज़मगढ़, देवीपाटन और बस्ती प्रभागों में यूपी बोर्ड (UP Board) की प्रैक्टिकल परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. वहीं दूसरे चरण में अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडलों में परीक्षा आयोजित की जाएगी.
यूपी बोर्ड के अनुसार COVID-19 रिस्क से बचने के लिए यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट प्रैक्टिकल परीक्षा (UP Board Intermediate Practical Exam) के दौरान सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों और सोशल डिस्टेंसिंग मानदंडों का पालन किया जाएगा. बता दें कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार को CBSE कक्षा 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 की डेटशीट जारी कर दी है और घोषणा की है कि CBSE बोर्ड की परीक्षाएं 4 मई से शुरू होंगी और 10 जून को समाप्त होंगी. परीक्षा का रिजल्ट 15 जुलाई, 2021 तक जारी की जाएगी.