नई दिल्ली. अगर आप अपना घर लेना का प्लान कर रहे हैं तो आपको स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक का यह प्लान जरूर पसंद आएगा. बैंक की तरफ से अपने मौजूदा ग्राहकों के लिए होम लोन मुहैया कराने के मकसद से इंट्रेस्ट ओनली होम लोन सुविधा शुरू करने का ऐलान किया गया है.
नहीं देना होगा प्रिंसिपल अमाउंट
बैंक की बताया गया कि यह सुविधा पूरी हो चुकी रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी पर ही मिलेगी. इस स्कीम के तहत लोन की समय सीमा के दौरान ग्राहक प्रिंसिपल आउटस्टैंडिंग पर ब्याज का भुगतान करेंगे. इस स्कीम को ‘इंट्रेस्ट ओनली पीरियड’ नाम दिया गया है. तय समय सीमा तक ग्राहक को केवल ब्याज देना होगा. इस दौरान किसी तरह का प्रिंसिपल अमाउंट लोन की रकम में से नहीं काटा जाएगा.
इस तरह मिलेगा फायदा
Standard Chartered बैंक की तरफ से शुरू की गई स्कीम में ग्राहक शुरू के 1 से तीन 3 तक हर महीने होम लोन पर बनने वाले ब्याज का भुगतान कर सकते हैं. ब्याज की यह रकम हर महीने के आधार पर देनी होगी. ग्राहक और बैंक की तरफ से तय किए गए समय के खत्म होने के बाद यह लोन सामान्य होम लोन में बदल जाएगा. इसके बाद ग्राहक को अपनी ईएमआई का भुगतान करना होगा. ग्राहक तय समय से पहले भी ईएमआई शुरू कर सकते हैं.
कौन उठा सकता है फायदा?
इस सुविधा का फायदा 35 लाख से लेकर 3.5 करोड़ रुपये तक का लोन लेने वाले ग्राहक उठा सकते हैं. लोन के री-पेमेंट करने की अवधि सैलरीड क्लास के लिए अधिकतम 30 साल और अपना बिजनेस करने वालों के लिए 25 साल है.