मुंबई. मशहूर संगीतकार और सिंगर बप्पी लाहिरी का 69 साल की उम्र में निधन हो गया और उन्होंने मुंबई के एक अस्पताल में आखिरी सांस ली. बॉलीवुड में डिस्को और पॉप म्यूजिक का दौर शुरु करने वाले बप्पी लाहिरी अपने अलग तरह के लुक और सोने (Gold) के शौकीन होने के लिए भी पहचाने जाते थे. उनका नाम सुनते ही दिमाग में सबसे पहले गोल्ड ही ध्यान में आता है, तो चलिए आपको बताते हैं कि उनको इतना सारा सोना पहनने का शौक कब और कैसे शुरू हुआ था.
40 लाख रुपये के गोल्ड के मालिक थे बप्पी दा
बप्पी लाहिरी ने साल 2014 में लोक सभा चुनाव लड़ा था और उस समय नॉमिनेशन फाइल करते हुए अपनी कुल संपत्ति के अलावा सोने-चांदी का विवरण दिया था. इस दौरान उन्होंने बताया कि उनके पास कुल 752 ग्राम सोना था, जिसकी कीमत (उस समय) 17,67,451 लाख रुपये थी. मौजूदा समय में 752 ग्राम गोल्ड की कीमत करीब 40 लाख रुपये हो गई है. इसके अलावा वो हर साल सोने की चीजें खरीदते भी थे. इसके अलावा बप्पी लाहिरी के पास 4.62 किलोग्राम चांदी भी थी.
बप्पी लाहिरी के पास 4.62 किलो चांदी
लोक सभा चुनाव 2014 के दौरान दिए गए एफिडेविट के मुताबिक, बप्पी लाहिरी के पास करीब 4.62 किलो के चांदी के गहने भी थे, जिसकी कीमत (उस समय) करीब 2,20,000 रुपये थी. 4.62 किलोग्राम सिल्वर की कीमत मौजूद समय में करीब 2.91 लाख रुपये हो गई है.
बप्पी दा के पास थी 12 करोड़ रुपये की संपत्ति
बप्पी लाहिरी साल 2014 में बीजेपी की टिकट पर पश्चिम बंगाल के सीरमपुर से लोक सभा चुनाव में उतरे थे. इस दौरान चुनाव आयोग दिए गए एफिडेविट के मुताबिक, बप्पी की के पास कुल 12 करोड़ रुपये की संपत्ति थी. इसके अलावा उनके पास 5 कारें थीं.