नई दिल्ली। बॉलीवुड के डिस्को किंग कहे जाने वाले संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का मंगलवार को मुंबई के क्रिटी केयर अस्पताल में निधन हो गया। बप्पी लाहिड़ी 80 से 90 के दशक के लोकप्रिय संगीत देने वाले संगीतकार और गायक थे। वह 69 साल के थे और लगभग पिछले एक महीने से अस्पताल में भर्ती थे।
बीते सोमवार को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया लेकिन मंगलवार को उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां कई स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उनका निधन हो गया। बप्पी लाहिड़ी को भारत का ‘गोल्ड मैन’ भी कहा जाता है। भारी भरकम सोने के जेवर से हमेशा लदे रहने वाले बप्पी लाहिड़ी खुद के लिए गोल्ड को लकी मानते थे। सोने के अलावा बप्पी लाहिड़ी के पास करोड़ों का बंगला और लग्जरी गाड़ियां भी थीं। अपने पीछे बप्पी लाहिड़ी बड़ी संपत्ति छोड़ कर चले गए। चलिए जानते हैं बप्पी लाहिड़ी की नेटवर्थ कितनी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संगीत के दुनिया का बड़ा नाम बप्पी लाहिड़ी की कुल कमाई 22 करोड़ रुपये है। वह फिल्मों में संगीत देते थे। प्रति एक गाने के लिए बप्पी लाहिड़ी 8 से 10 लाख रुपये की कमाते थे। उनकी सालाना कमाई दो करोड़ रुपये से ज्यादा और महीने में लगभग 20 लाख रुपये की कमाई करते थे।
बप्पी लाहिड़ी का सोना से प्यार जगजाहिर है। वह गोल्ड को अपने करियर के लिए लकी मानते थे। उन्हें सार्वजनिक जगहों पर अक्सर गोल्ड ज्वेलरी पहने देखा गया। बप्पी लाहिड़ी ने साल 2014 में भाजपा के टिकट से पश्चिम बंगाल के सीरम से लोकसभा चुनाव लड़ा था।
उस समय अपने एफिडेविट में उन्होंने अपने पास कुल सोने की जानकारी दी थी। एफिडेविट के मुताबिक, बप्पी लाहिड़ी के पास 754 ग्राम सोना था। उस समय इस सोने की कीमत लगभग साढ़े 17 लाख रुपये से ज्यादा थी। वहीं उनकी कमाई का मुख्य जरिया संगीत था। इसके अलावा बप्पी रियलिटी टीवी शो, लाइव परफॉर्मेंस, म्यूजिक प्रोड्यूसर और एक्टिंग से कमाई करते थे।
बप्पी लाहिड़ी मुंबई में एक आलीशान घर में रहते थे, जिसे उन्होंने साल 2001 में खरीदा था। इस लग्जरी घर की कीमत करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बप्पी लाहिड़ी के पास लग्जरी कारों का शानदार कलेक्शन था। उनके पास पांच गाड़ियां थीं,जिसमें ऑडी, बीएमडब्ल्यू, टेस्ला एक्स कार शामिल हैं।