कानपुर. बेटी को न्याय दिलाने और उसके हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने के लिए बुधवार को पीड़ित मां कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की गाड़ी के सामने खड़ी हो गई। पीड़ित मां के हाथ में पोस्टर देखकर प्रियंका वाड्रा ने गाड़ी से उतर कर उन्हें गले लगाया। उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

प्रियंका वांड्रा रोड शो करते हुए बाबूपुरवा स्थित एनएलसी चौकी के पास पहुंची। तभी रेल बाजार में एमएससी छात्रा हत्याकांड की पीड़ित मां उनकी गाड़ी के सामने आ गई। बेटी को न्याय दिलाने और हत्यारों की फांसी की मांग का पोस्टर देखकर उन्होंने गाड़ी रुकवाई जिसके बाद उन्होंने पीड़ित मां को अपने गले से लगाया तो वह फफक कर रोने लगी। इस दौरान करीब पांच मिनट पीडि़त मां उनके गले लगकर रोती रही जिसके बाद प्रियंका ने पीड़ित मां और उसके मामा को अपनी गाड़ी में बिठाया। इस दौरान पीड़ित परिवार ने उन्हें बताया कि उनकी बेटी एमएससी की छात्रा थी। बीती 29 दिसम्बर को उसके सहपाठी सोमनाथ गौतम ने अपने दो साथी सत्यम मौर्या और रावेंद्र के साथ मिलकर बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

जिसके बाद आरोपितों ने बेटी की हत्या कर दी। जिसके बाद पीड़ित मां ने मामले की सीबीआई जांच व आरोपितों को फांसी दिलाने की मांग की। जिस पर उन्होंने पीड़ित मां की पूरी बात सुनने के बाद उन्हें अपना मोबाइल नंबर दिया। साथ ही कांग्रेस पार्टी द्वारा मुकदमे की पैरवी करने की बात कही। वहीं मामले की सीबीआई जांच व आरोपितों को फांसी नहीं होने पर उनके साथ शहर आकर धरना प्रदर्शन करने का भी आश्वासन दिया। कानपुर. बेटी को न्याय दिलाने और उसके हत्यारों को फांसी की सजा दिलाने के लिए बुधवार को पीड़ित मां कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की गाड़ी के सामने खड़ी हो गई। पीड़ित मां के हाथ में पोस्टर देखकर प्रियंका वाड्रा ने गाड़ी से उतर कर उन्हें गले लगाया। उन्होंने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।