मैनपुरी. उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 में प्रचार के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. इस बीच आज (गुरुवार को) मुलायम सिंह यादव ने अपने बेटे और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समर्थन में रैली की. ये भी जान लीजिए कि गृह मंत्री अमित शाह भी आज मैनपुरी में रैली करने के लिए पहुंचे. जहां मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश यादव के लिए लोगों से समर्थन मांगा तो वहीं अमित शाह ने यूपी में दोबारा बीजेपी की सरकार बनने की बात कही.
जनता चाहती है सपा की सरकार बने
मुलायम सिंह यादव ने कहा कि आज मुझे आप सबके बीच आकर बहुत खुशी है. विशाल भीड़ है यहां, इससे ये साबित हो रहा है कि जनता चाहती है कि यहां सपा की सरकार बने. समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो नौजवानों को रोजगार, नौकरी का इंतजाम किया जाएगा क्योंकि इतनी बड़ी तादाद में नौजवान हैं इनको रोजगार नहीं, व्यापार नहीं तो कैसे इनका परिवार चलेगा? समाजवादी पार्टी जो कहती है वो करती है.
समाजवादी पार्टी पूरे करेगी वादे
उन्होंने कहा कि किसान, नौजवान, व्यापारी तीनों मिलकर ही देश को आगे ले जाने का काम कर सकते हैं. देश में जनता के अंदर चिंता है कि कहां जाएं, क्या करें? मैं विश्वास दिलाता हूं कि जो भी वादे किए हैं उनको समाजवादी पार्टी पूरा करेगी. समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो किसानों की फसल बेचने के लिए ऐसा इंतजाम किया जाएगा कि किसानों को लाभ हो और व्यापारियों को भी लाभ हो.
करहल में कमल खिला दीजिए
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सबसे पहले मैं करहल वालों से मन से पूछना चाहता हूं कि आप चाहते हैं कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 300 से ज्यादा सीटों के साथ बीजेपी की सरकार बने. इसके लिए 300 सीट का काम एक ही सीट से हो सकता है. आप करहल में कमल खिला दीजिए, पूरे यूपी से सपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा.
मुलायम सिंह यादव को मैदान में उतरना पड़ा
अमित शाह ने कहा कि मैं टीवी पर देख रहा था, अखिलेश ने कहा था कि पर्चा डालने के बाद 10 मार्च को आऊंगा. छठे ही दिन मैदान में आ गए और इस कड़ी धूप में इतनी उम्र वाले मुलायम सिंह यादव को भी मैदान में उतारना पड़ गया है. मुझे बताइए भाई, अगर आगाज ऐसा है तो अंजाम कैसा होगा?
उन्होंने कहा कि एसपी सिंह बघेल बीजेपी के नेता हैं, कुछ दिन पहले इन पर हमला किया गया. समाजवादी पार्टी वाले क्या समझते हैं कि ऐसा हमला करने से बीजेपी के नेता डर जाएंगे क्या? बीजेपी के नेता और मजबूती के साथ प्रचार भी करेंगे और जीतकर भी आएंगे.