नई दिल्ली. इस दुनिया में बहुत सारी अजीबोगरीब चीजें होती रहती हैं. कुछ चीजें लोगों को हैरान कर देती हैं. कुछ चीजें तो इतनी अजीब होती हैं, जिनके बारे में लोग डिस्कस भी नहीं करना चाहते. ऐसा ही कुछ अजीबोगरीब हुआ हाल ही में मां बनी एक महिला के साथ. दरअसल, यह महिला अपनी बच्ची को स्तनपान करा रही थी, तभी उसकी कांख से दूध निकलने लगा. यह देखकर महिला हैरान रह गई.
बच्ची को दूध पिला रही थी महिला
लिंडसे नामक महिला अपनी बच्ची को दूध पिला रही थी, तभी उसकी कांख से अचानक दूध निकलने लगा. पहले तो लिंडसे को यकीन ही नहीं हुआ कि यह क्या हो रहा है. जब वह जांच के लिए डॉक्टर के पास पहुंची तब उसे पता चला कि उसकी बॉडी में थर्ड निप्पल है. लिंडसे वाइट ने टिकटॉक पर वीडियो शेयर कर इस बात को लोगों के साथ शेयर किया.
लिंडसे के अनुसार, वह हाल ही में जन्मी अपनी बेटी को दूध पिला रही थीं. इसी दौरान उन्हें अहसास हुआ कि उनके कांख के बाल गीले हो गए हैं. पहले उन्हें लगा कि उनके बॉडी से पसीना निकल रहा है. हालांकि जब उन्होंने अपनी कांख उठाकर देखा तो वहां पर उन्हें एक बड़ा सा गांठ दिखाई दिया. जब उन्होंने उसे हल्का सा दबाया तो उसके अंदर से दूध निकलने लगा.
कांख से निकलने लगा था दूध
लिंडसे ने बताया कि उनकी कांख में अचानक एक बड़ी सी गांठ निकल आई थी. जिसे दबाने पर अंदर से दूध निकल रहा था. उन्होंने कहा कि जब वह डॉक्टर के पास गई थीं तो डॉक्टर्स भी हैरान रह गए थे. जब लिंडसे ने यह वीडियो शेयर किया तो कई महिलाओं ने इस पर कमेंट भी किया. एक महिला ने बताया कि उनकी प्रेग्नेंसी के बाद उनके भी कांख से ऐसा पसीना निकलता था. हालांकि ज्यादातर यूजर्स ने इस पर हैरानी जताई. एक्सपर्ट कहते हैं कि कई बार महिलाओं के शरीर में बनने वाला दूध शरीर के बाकी के हिस्सों में भी जाने लगता है. इसके बाद उसे जहां से जगह मिलती है, वहां से बाहर आने लगता है.