आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप सोने की खदान भी कह सकते हैं. दरअसल, इस शख्स का शौक बहुत ही अजीबोगरीब है. यह शख्स हर समय दो किलोग्राम की ज्वैलरी अपने शरीर पर पहनता है. वियतनाम के रहने वाले इस शख्स का नाम ट्रान डक लोइ है. इसका गोल्ड शौक जुनून की हद तक पहुंच चुका है. जब यह शख्स सड़कों पर चलता है तो लोग उसे देखते रह जाते हैं.

दो किलो के गहने पहनते हैं ट्रान
वियतनाम के 39 साल के ट्रान इन दिनों सोशल मीडिया पर खासे लोकप्रिय हो चुके हैं. ट्रान अपने अजीबोगरीब शौक से जुड़े वीडियो टिकटॉक पर डालते हैं. वह बताते हैं कि जब वह सड़क पर निकलते हैं तो लोग उन्हें ललचाई निगाह से देखते हैं कि इस शख्स के पास कितना ज्यादा सोना है. ट्रान एन गियांग नामक राज्य में रहते हैं. सोने के प्रति अथाह प्रेम की वजह से वह न सिर्फ वियतनाम में बल्कि पूरी दुनिया में सुर्खियां बटोर रहे हैं.

ट्रान हमेशा 2 किलोग्राम सोना पहनकर अपने घर से बाहर निकलते हैं. बता दें कि ट्रान दक्षिणी अमेरिकी छिपकलियों को बेचने का काम करते हैं. यह छिपकलियां काफी महंगी बिकती हैं. ट्रान का कहना है कि उनको बिजनेस में जितनी कामयाबी हासिल हुई है, उसकी वजह सोना ही है. वह सोने को अपने लिए काफी लकी मानते हैं. इस वजह से वह हमेशा सोने के गहने पहनकर रखते हैं. पहले वह कुछ ही गहने पहनते थे, लेकिन अब उनका शरीर सोने के गहनों से लदा होता है.

गोल्ड प्लेटेड कार और बाइक भी
ट्रान का कहना है कि वह छोटे गहने इसलिए नहीं पहनते कि वह आसानी से टूट सकते हैं. जबकि मोटी ज्वैलरी के गहने आसानी से नहीं टूटते और काफी दिनों तक चलते रहते है. ट्रान के गले में तकरीबन 250 ग्राम का नेकलेस रहता है. यह ड्रैगन शेप का है. वहीं उनके हाथों में 10 सोने की अंगूठियां, एक मोटा ब्रेसलेट तथा एक गोल्ड प्लेटेड घड़ी होती है. उनके पास गोल्ड प्लेटेड कार और बाइक भी हैं. गाड़ियों पर सोने का पानी चढ़वाने में उन्हें बहुत ही ज्यादा खर्च आया है.