भावनगर: भारत में शाकाहारी लोगों की संख्या बहुत बड़ी है. इतना ही नहीं भारत में एक ऐसा शहर भी है जो पूरी तरह से शाकाहारी है. यहां मांसया अंडे बेचना सख्त मना है. इस शहर का नाम पालिताना है. पालिताना शहर, गुजरात के भावनगर में स्थित है. यहां खाने के लिए जानवरों को मारने पर बैन है. ये दुनिया का इकलौता शाकाहारी शहर है.
पालिताना में मांस बेचने पर प्रतिबंध
द टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2014 में सरकार ने पालिताना में मौजूद बूचड़खानों को बंद कर दिया था और जानवरों को काटे जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था. दरअसल पालिताना में अंडे और मांस बेचने पर बैन करीब 200 जैन संतों के भूख हड़ताल पर चले जाने के बाद लगाया गया था. जैन संतों का कहना था कि वो मरना पसंद करेंगे लेकिन इलाके में खाने के लिए जानवरों को काटा जाना वो बर्दाश्त नहीं करेंगे.
जान लें कि संतों ने सभी 250 कसाई की दुकानों को बंद करने की मांग की और राज्य सरकार को ऐसा करने के लिए मजबूर होना पड़ा. इस तरह पालिताना को मीट-फ्री जोन घोषित कर दिया गया. हालांकि, डेयरी प्रोडक्ट यहां बिकते हैं और लोग दूध, घी और मक्खन आदि खाते हैं.
पालिताना में है जैन समुदाय का तीर्थस्थल
गौरतलब है कि पालिताना में सैकड़ों मंदिर हैं और यहां जैन समुदाय के लोगों का प्रमुख तीर्थस्थल भी है. ऐसा कहा जाता है कि उनके रक्षक आदिनाथ एक बार इसकी पहाड़ियों पर चले थे और तब से ये स्थान अनुयायियों के लिए महत्वपूर्ण रहा है.
जान लें कि पालिताना, भावनगर से करीब 50 किलोमीटर है. यहां एक पहाड़ी है जिसपर 900 से ज्यादा मंदिर हैं. जैन समुदाय के लोगों के लिए ये पहाड़ बहुत अहम है. अगर आप शाकाहारी खाना पसंद करते हैं तो ये जगह आपके लिए बहुत अच्छी है.