चंडीगढ़: शिरोमणि अकाली दल की शिकायत के बाद पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी ने साहिबजादा अजीत सिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है.

शिरोमणि अकाली दल ने अरविंद केजरीवाल के ऊपर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चीफ इलेक्शन कमीश्नर के पास शिकायत की थी. शिअद ने अपने शिकायती पत्र में लिखा था कि अरविंद केजरीवाल अपनी जनसभाओं में दूसरी पार्टियों और उनके नेताओं पर झूठे और मनगढ़ंत आरोप लगाते फिर रहे हैं, जो आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है.

शिअद के इस शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एसएएस नगर के एसएसपी से अरविंद केजरीवाल पर एफआईआर दर्ज करने को कहा है. आपको बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है. चुनाव नतीजे 10 मार्च को घोषित होंगे.

अकाली दल ने मुख्य निर्वाचन अधिकार को एक वीडियो सौंपा था, जिसमें कथित तौर पर पंजाब में इस बार झाड़ू (आप का चुनाव चिन्ह) चलने की बात को गाने के तौर पर पेश किया गया है. वीडियो में चरणजीत सिंह चन्नी, सुखबीर सिंह बादल और पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए उन्हें गद्दार बताया गया है. इसी वीडियो को लेकर पंजाब के चीफ इलेक्शन कमीश्नर ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.

शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता अर्शदीप सिंह ने कहा कि एक पार्टी पंजाब में चुनाव लड़ रही है, जिसका काम है जनता को गुमराह करना और झूठ बोलना. वह पार्टी संवैधानिक संस्थाओं के लिए भी झूठ बोल रही है. सोशल मीडिया पर आम आदमी पार्टी ने एक वीडियो जारी किया था. लेकिन उन्होंने चुनाव आयोग के सामने इसको लेकर झूठ बोला. आम आदमी पार्टी ने इलेक्शन कमीशन के सामने अपनी गलती मानी थी.

उन्होंने आगे कहा, लेकिन आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर फिर एक वीडियो जारी किया, जिसमें विपक्षी दलों के नेताओं को लेकर आपत्तिजनक बयानबाजी की गई थी. शिअद प्रवक्ता ने कहा, अरविंद केजरीवाल ने हमारे नेता विक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए थे. जब कोर्ट में मामला गया तो माफी मानकर बच गए. इसके बाद चुनाव आयोग के सामने पिछले वीडियो को लेकर गलती स्वीकार कर ली. पहले आरोप लगाना, फिर मुकर जाना और फिर माफी मांगकर बच जाना, अब नहीं चलेगा.