लंदन. यूनाइटेड किंगडम में तूफान यूनिस की वजह से सैकड़ों उड़ानें प्रभावित हुईं. उनका रूट डायवर्ट करना पड़ा या उड़ानें रद्द करनी पड़ीं. इस बीच एयर इंडिया की दो उड़ानों के पायलटों ने शुक्रवार दोपहर लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर अपने बोइंग ड्रीमलाइनर विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराकर विशेषज्ञता और कौशल का अद्भुत प्रदर्शन किया. ये दोनों पायलट थे कैप्टन अंचित भारद्वाज और आदित्य राव.
तूफान यूनिस हीथ्रो एयरपोर्ट के रनवे नंबर 27L बवंडर मचाए हुए था. वीडियो में कॉमेंटेटर को कहते सुना जा सकता है, ”बहुत ही कुशल हैं ये भारतीय पायलट.”
Air India ने भी अपने दोनों पायलटों की प्रशंसा की है. एयर इंडिया के एक अधिकारी ने कहा, ”हमारे कुशल पायलटों ने लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर उस समय अपने विमानों की लैंडिंग कराई जब कई दूसरी एयरलाइंस ऐसा नहीं कर सकीं.” तूफान यूनिस के खतरे को देखते हुए हीथ्रो एयरपोर्ट प्रशासन ने बहुत विमानों को अपनी लैंडिंग रद्द करने और हवा में ही कुछ देर तक इंतजार करने के लिए कह दिया था, जिसे एविएशन इंडस्ट्री की भाषा में “Go-Around” कहते हैं.
ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि लैंडिंग करते वक्त तूफान के कारण विमानों का बैलेंस बिगड़ सकता था और वे रनवे से फिसल सकते थे. हालांकि, एयर इंडिया के दोनों पायलटों ने अपने अनुभव और कौशल का बेहतरीन नमूना पेश करते हुए भयंकर तूफान के बीच सेफ लैंडिंग कराने में सफलता हासिल की. तूफान यूनिस के चलते शुक्रवार को लंदन में पहली बार “रेड अलर्ट” था. 1987 में ब्रिटेन और उत्तरी फ्रांस में आए “ग्रेट स्टॉर्म” के बाद यह यूरोप के सबसे शक्तिशाली तूफानों में से एक था.
स्टॉर्म यूनिस के कारण इंग्लैंड में 140,000 से अधिक घरों और आयरलैंड में 80,000 घरों और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में बिजली गुल रही. लाखों लोग अपने घरों के अंदर ही कैद रहने को मजबूर हुए, क्योंकि मौसम विभाग ने तूफान की वजह से उन्हें बाहर निकलने से मना किया था. तूफान यूनिस के कारण पश्चिमी यूरोप में उड़ानें, ट्रेनें और फेरी सेवाएं भी बुरी तरह बाधित हुईं.