वाशिंगटन: कुछ लोगों को अपने प्रोफेशन से बड़ी मोहब्बत होती है. वहीं कई लोग ऐसे भी होते हैं जो मन मारकर परिवार चलाने के लिए अपनी नौकरी या काम धंधा करते हैं. बहुत से लोग अपने काम को गर्व के साथ फेसबुक या अपने किसी और सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर करते हैं तो कुछ उसे छिपाते हैं. वहीं कुछ ऐसे प्रोफेशन हैं जो दुनियावालों की नजरों में गलत हो सकते हैं मगर उसकी कमाई से ही लोगों के घर का खर्च चलता है. ऐसे ही मामले में एक महिला ने अपने प्रोफेशन से जुड़ी सच्चाई दुनिया को बताई है.

महिला स्ट्रिपर ने खोले राज
केंटकी की रहने वाली 20 साल की पामेला कार्मेन ने पोल डांसिंग और स्ट्रिपिंग की दुनिया का सच बताया है. एक बार में बतौर स्ट्रिपर काम करने वाले पामेला ने अपनी जॉब यानी पेशे की मुश्किलों को दिल खोलकर बयान किया है. डेली स्टार में प्रकाशित खबर के मुताबिक उन्होंने हफ्ते के पांच दिन करीब करीब एक ही जैसी मुश्किल का सामना करना पड़ता है. उन्होंने ये भी कहा कि सोशल मीडिया साइट्स पर जो स्ट्रिपर्स बेशुमार पैसों के साथ फोटो खिंचवाती हैं, वो सिर्फ एक तरह का छलावा यानी फेक मार्केटिंग है. स्ट्रिपिंग की दुनिया की हकीकत इतनी ग्लैमरस और ब्राइट नहीं है. इसके पीछे गहरा अवसाद यानी डिप्रेशन और पीड़ा छिपी होती है.

कमाई की सच्चाई
पामेला ने कहा कभी कभी वो एक रात में 50 अमेरिकी डॉलर यानी तीन से चार हजार रुपये कमा लेती हैं. तो कभी कभार एक रुपया भी नहीं मिल पाता. किसी दिन अगर क्लब खाली हुआ तो और मुश्किल. क्लब में आने वालों की संख्या भी कमाई पर असर डालती है. जिस दिन काम नहीं होता तब उन्हें खर्च चलाने के लिए क्लब से उधार लेना पड़ता है. बकौल पामेला ये आसान काम नहीं है यानी इसमें हमेशा आप पर नोट उड़ाए जाएंगे इसकी कोई गारंटी नहीं होती है.

दूसरी महिलाओं को सलाह
पामेला ने कहा कि वो इस प्रोफेशन में आने वाली सभी न्यू कमर्स लड़कियों और महिलाओं को बताना चाहती हैं कि अगर वो इस प्रोफेशन में आ रही हैं तो उससे पहले इसकी अच्छी और बुरी बातें जान लें. क्योंकि ज्यादा कमाई के लिए इस प्रोफेशन की लड़कियों को रात में देर तक काम करना पड़ता है. उनकी सुरक्षा की कोई खास गारंटी नहीं होती है. पामेला ने कहा कि हर औरत को ये समझना चाहिए कि अगर वो कोई काम करने में अच्छा महसूस नहीं होती तो उसे बिल्कुल नहीं करना चाहिए. फिर चाहे सामने वाला जितना भी उसपर दबाव बनाए या कितनी भी रकम ऑफर करे, ना मतलब ना ही होना चाहिए. उन्हें समझना होगा कि उनका शरीर है इसलिए उससे जुड़े नियम भी वो ही तय करेंगी.

अपनी सुरक्षा जरूरी: पामेला
एक लंबी चौड़ी बातचीत में अपना एक्सपीरिएंस शेयर करने वाली पामेला ने हील पहनने, शरीर पर ऑयल और अन्य प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से जुड़ी भी बातें बताईं ताकि इस प्रोफेशन में आने वाली लड़कियों को डांस करते वक्त असुविधा ना हो और वो मानसिक रूप से खुद को तैयार कर सकें. उन्होंने ये भी कहा कि कई बार पैर फिसलने पर लोग संभालने के बजाए बुरे बुरे कमेंट कर देते हैं.