शाहपुर। गांव सोरम निवासी होनहार अंतरराष्ट्रीय पहलवान गौरव बालियान ने बुल्गारिया में आयोजित रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट में रजत पदक हासिल किया है । पहलवान की इस उपलब्धि से गांव व क्षेत्र में खुशी की लहर है। गौरव के अलावा रविंद्र दहिया ने रजत और दीपक पूनिया ने कांस्य पदक जीता है।
सोरम में स्थित टारगेट ओलंपिक एकेडमी के कोच निर्दोष बालियान ने बताया कि एकेडमी का होनहार पहलवान गौरव बालियान यूरोप के देश बुल्गारिया में इसी वर्ष आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल व एशियाड खेलो में भाग लेने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है।
पहलवान ने बुल्गारिया में आयोजित तीन दिवसीय रैंकिंग सीरीज टूर्नामेंट में अपने प्रतिद्वंद्वी पहलवानों को पछाड़ कर रजत पदक हासिल किया है । उन्होंने बताया कि इसके अलावा प्रतियोगिता में भारत के ही अंतरराष्ट्रीय पहलवान रविंद्र दहिया ने भी रजत व दीपक पूनिया ने कांस्य पदक हासिल किया है ।
प्रतियोगिता में यूएसए , रूस , बेलारूस , कजाकिस्तान , तुर्किस्तान आदि देशों के पहलवानों ने प्रतिभाग किया । कोच ने बताया कि होनहार पहलवान तुर्किस्तान में आयोजित प्रतियोगिता में भी भाग लेगा । होनहार अंतरराष्ट्रीय पहलवान की इस उपलब्धि से गांव व क्षेत्र में खुशी की लहर है ।