कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेन्सकी ने शुक्रवार रात को एक वीडियो रिलीज किया। वीडियो के जरिए राष्ट्रपति ने उन सभी अफवाहों को खारिज किया जिसमें जेलेन्सकी के देश छोड़ भागने की बात कही जा रही थी। उन्होंने कहा, ‘हम कीव में ही हैं।’ राष्ट्रपति ने वीडियो में कहा, ‘कीव पर विशेष ध्यान है, हम राजधानी नहीं खो सकते, आज रात रूस और तेज हमला करने का प्रयास करेगा।’ साथ ही संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में रूस की सैन्य कार्रवाई को लेकर निंदा के प्रस्ताव पर वोटिंग में हिस्सा लेने वाले देशों को राष्ट्रपति ने ट्वीट कर शुक्रिया अदा किया और फ्रांस व पोलैंड को यूक्रेन का सच्चा मित्र बताया।

संकट की इस घड़ी में राष्ट्रपति जेलेंस्की का गुबार समर्थक देशों पर फूट पड़ा। उन्होंने कहा, ‘सहयोगी देश दूर से सब कुछ होता हुआ देख रहे हैं। प्रतिबंध भी ऐसे नहीं लगा रहे हैं जिनसे रूस की सैन्य कार्रवाई पर कोई असर पड़े।’ जेलेंस्की ने कहा, पूरी दुनिया यूक्रेन पर हो रहे हमलों को देख रही है, रूस को रोकने के लिए जो करना है वह नहीं कर रही। हम यूक्रेन को बचाने के लिए अकेले ही प्रयास कर रहे हैं। जो स्थिति गुरुवार को थी, वही शुक्रवार को भी है। कोई हमारी मदद के लिए नहीं आ रहा। गुरुवार को रूस पर जो प्रतिबंध लगाए गए, वे अपर्याप्त हैं। इसी के कारण रूस की हमला करने की हिम्मत पैदा हुई और हमले के बाद अब कुछ नहीं हो रहा। यूक्रेन के समर्थक अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और यूरोपीय यूनियन ने हमले के लिए रूस की निंदा की है और उस पर प्रतिबंध लगाए हैं। लेकिन जेलेंस्की इन प्रतिबंधों को पर्याप्त नहीं मान रहे।