बागपत लॉकडाउन में नियमित टीकाकरण के छूटे महिला और बच्चों के टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सर्वे कराया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गठित कर घर-घर जाकर महिलाओं और बच्चों का डाटा तैयार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विभाग की ओर से ईंट भट्ठों और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर शत-प्रतिशत बच्चों व महिलाओं का टीकाकरण कराने की योजना तैयार की गई है। इसके उपरांत मिशन इंद्रधनुष के अंतर्गत टीकाकरण से छूटे बच्चे और महिलाओं का सप्ताह में दो दिन टीकाकरण किया जाएगा।

महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण कराने के लिए जिले में सात मार्च से मिशन इंद्रधनुष की शुरूआत की जाएगी। टीकाकरण के लिए टीमें गठित कर सर्वे अभियान शुरू कर दिया है। तीन चरणों में चलने वाले अभियान में पहले चरण में सात मार्च से, दूसरे चरण में चार अप्रैल, तीसरे चरण में दो मई से टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।

शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए भट्ठों और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एसीएमओ डॉ. दीपा सिंह ने बताया कि सात मार्च से चलने वाले टीकाकरण अभियान के सर्वे कराया जा रहा है। जिले में दो सदस्यीय नौ सौ टीम बनाकर सर्वे की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
उधर, खेकड़ा नगर क्षेत्र में सात मार्च से स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में मिशन इंद्रधनुष कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। सीएचसी पर एएनएम, स्वास्थ्य कर्मियों के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सीएचसी अधीक्षक डॉ. ताहिर ने बताया कि ऐसे बच्चे जो रूटीन टीकाकरण से वंचित हैं उन्हें खोजकर वैक्सीन लगाई जाएगी। जिनकी आयु दो वर्ष से कम है उनको टीका लगाया जाएगा।

बच्चों के साथ गर्भवती महिलाओं को भी चिह्नित कर टिटनेस का टीका लगाया जाएगा। प्रशिक्षण में बीपीएम रूपेंद्र शर्मा, डब्ल्यूएचओ से रामकुमार, विपिन कुमार, सचिन शर्मा आदि शामिल रहे।
अभियान अंतर्गत शून्य से पांच साल तक के बच्चों को तपेदिक, पोलियो, हेपेटाइटस बी, डिप्थीरिया, काली खांसी, टिटनेस और खसरा और गर्भवती महिलाओं को टीडी का टीका लगाया जाएगा।