बागपत। पुरा महादेव मंदिर में लगने वाले तीन दिवसीय फाल्गुनी मेले को लेकर तैयारी लगभग पूरी हो गई है। शुक्रवार को मेला आयोजन के लिए बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरे के अलावा बिजली, पानी और पुलिस के ठहरने की व्यवस्था पूरी कर ली है। बागपत के अलावा दूरदराज से दुकानदार भी पहुंचने शुरू हो गए है। पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी रास्तों की मरम्मत करने में जुटे है।
पुरा महादेव मंदिर में 27 फरवरी से एक मार्च तक फाल्गुनी मेले का आयोजन किया जाएगा। मेला आयोजन के लिए मंदिर समिति और प्रशासन तैयारी में जुटा है। शुक्रवार को मंदिर में श्रद्धालुओं को भगवान शिव जलाभिषेक करने के लिए बैरिकेडिंग लगवाई गई। इसके अलावा सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे और बिजली की व्यवस्था पूरी की गई। मंदिर परिसर के पास पुलिस बल के ठहरने के लिए टेंट लगवाया गया है। मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए आने वाले कांवड़ियों और श्रद्धालुओं को परेशानी न हो, इसके लिए मार्गों की मरम्मत कराई जा रही। हालांकि अभी तक पुरा बुढ़सैनी मार्ग पर मरम्मत कार्य शुरू नहीं हुआ है, जिससे श्रद्धालुओं को मार्ग से गुजरने में परेशानी उठानी पड़ सकती है। मेला आयोजन के लिए शुक्रवार को दुकानदार भी पुरा महादेव पहुंचना शुरू हो गए है। बाजार सजन लगा है।
एसपी नीरज कुमार जादौन ने शुक्रवार को पुरा महादेव मंदिर पहुंचकर फाल्गुनी मेले की तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने मेला परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीसीटीवी कैमरे, बैरिकेडिंग और पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पुलिसकर्मियों को मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए मुस्तैदी से ड्यूटी करने और लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।