कीव. रूस-यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग बढ़ती ही जा रही है। बेलारूस में सोमवार को दोनों देशों के बीच हुई वार्ता बेनतीजा रही है। इस बीच रूस ने परमाणु ट्रायड की तैयारी भी शुरू कर दी है। खबरों के मुताबिक, यूक्रेन की राजधानी कीव की ओर 64 किलोमीटर लंबा रूसी सैन्य काफिला बढ़ रहा है। इसकी सेटेलाइट तस्वीरें भी जारी हुई हैं। वहीं संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में इमरजेंसी डिबेट के पक्ष में 29 वोट पड़े हैं। भारत समेत 13 देशों ने इस वोटिंग में भाग नहीं लिया।
खारकीव में भारतीय छात्र की मौत
रूस-यूक्रेन के बीच जंग में एक भारतीय छात्र की मौत की खबर है। जानकारी के मुताबिक, खारकीव में रूसी गोलीबारी में छात्र की मौत हुई है।
यूक्रेन में निर्णायक जंग की तैयारी में पुतिन
यूक्रेन में जंग के छठे दिन रूसी सेना ने हमले और भी तेज कर दिए हैं। राजधानी कीव को चारों ओर से घेर लिया गया है। इस बीच रूस के दो शहरों में रूस ने मिसाइलों और तोप से हमला कर यूक्रेन की सेना को बड़ा नुकसान पहुंचाया है। माना जा रहा है कि, कीव में आज रात बहुत बड़ा हमला हो सकता है।
रूस ने खारकीव में उड़ाई सरकारी इमारत
रूस ने यूक्रेन पर अपने हमले तेज कर दिए हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक, रूसी मिसाइलों ने खारकीव में बनी एक सरकारी इमारत पर निशाना साधा। इस हमले में पूरी इमारत नेस्तनाबूद हो गई।
कीव तुरंत छोड़ें भारतीय नागरिक- दूतावास
यूक्रेन की राजधानी कीव में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए बड़ा अलर्ट जारी किया गया है। यूक्रेन में भारतीय दूतावास की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। कहा गया है कि सभी भारतीय आज ही यूक्रेन की राजधानी को हर हाल में छोड़ दें। वे कीव से निकलने के लिए ट्रेन, बस या किसी भी चीज का सहारा लें।
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाएगी भारतीय वायु सेना
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए शुरू किए गए ऑपरेशन गंगा में अब वायु सेना भी मदद करेगी। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय वायु सेना से भी इस अभियान में जुड़ने के लिए कहा है। इसके तहत वायु सेना के कई C-17 विमान आज ऑपरेशन गंगा के तहत उड़ान शुरू कर सकते हैं।
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति से की मुलाकात
यूक्रेन संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की है। सूत्रों के मुताबिक, इस मुलाकात का उद्देश्य राष्ट्रपति को यूक्रेन संकट से संबंधित सभी मुद्दों की जानकारी देना था।
धमाके में 70 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिकों की मौत
रूस ने यूक्रेन पर हमले और भी तेज कर दिए हैं। खबरों के मुताबिक, यूक्रेन के ओख्तिरका शहर में रूसी सेना की ओर से जोरदार हमला किया गया है। इस हमले में यूक्रेन के सैन्य बेस को निशाना बनाया गया है, जिसमें 70 से ज्यादा यूक्रेनी सैनिकों की मौत की खबर है।
पांच दिनों में यू्क्रेन में भारी तबाही
रूस-यूक्रेन के बीच पिछले पांच दिनों से जंग छिड़ी हुई है। रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की का कहना है कि, पिछले पांच दिनों में रूस ने यूक्रेन में 56 रॉकेट और 113 क्रूज मिसाइलें दागी हैं। उन्होंने कहा कि रूसी मिसाइलों, प्लेन और हेलीकॉप्टर के लिए नो फ्लाई जोन पर विचार करने का वक्त आ गया है।
सातवीं फ्लाइट पहुंची भारत
ऑपरेशन गंगा के तहत, यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को लेकर सातवीं फ्लाइट भी भारत पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार सुबह 182 भारतीय नागरिकों को लेकर सातवीं फ्लाइट रोमानिया से मुंबई पहुंची। केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने मुंबई हवाई अड्डे पर भारतीय छात्रों का स्वागत किया।
रूस की मदद के बिना आईएसएस बनाने की तैयारी में नासा
अंतरिक्ष में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन स्थापित करने के लिए नासा अब अकेले अपने अभियान को बढ़ाने जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, रूस की मदद के बिना आईएसएस स्थापित करने के लिए नासा की ओर से तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं। दरअसल, पिछले दिनों अमेरिका की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों के बाद रूसी स्पेस एजेंसी ने आईएसएस पर सहयोग रोकने की चेतावनी दी थी।
कीव की तरफ बढ़ रहा लंबा सैन्य काफिला
सैटेलाइट तस्वीरों में यूक्रेन की राजधानी कीव की ओर करीब 64 किलोमीटर लंबा सैन्य काफिला बढ़ता हुआ दिखाई दिया है। इस काफिले में सेना के ट्रक, बख्तरबंद वाहन, टैंक व सैनिक शामिल हैं। इससे पहले जारी हुई तस्वीरों में काफिले की लंबाई 27 किमी बताई गई थी। गौरतलब है कि, एक दिन पहले रूसी सेना ने आम नागरिकों से कीव छोड़ने को भी कहा था।
खारकीव में भारतीय छात्र की मौत, आज रात कीव पर बड़ा हमला कर सकता है रूस
यूक्रेन संकट पर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में इमरजेंसी डिबेट कराए जाने को लेकर वोटिंग हुई। इस वोटिंग में डिबेट के पक्ष में 29 देश रहे। वहीं भारत समेत 13 देशों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया। डिबेट के विपक्ष में पांच वोट पड़े।