नई दिल्ली: सोशल मीडिया एक ऐसा मंच है जहां पर कभी भी कुछ भी वायरल हो सकता है. हाल ही कच्चा बादाम गाना जमकर वायरल हुआ. जिसको देखो वहीं इस गाने पर वीडियो फिल्माता दिखा. कच्चा बादाम पर लाखों की तादात में इंस्टाग्राम रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स क्रिएट किए गए.
कच्चा बादाम के कारण काफी गरीब घर के भुबन बड्याकर रातों रात देश और दुनिया में फेमस हो गए. कच्चा बादाम के बाद अब सोशल मीडिया की दुनिया में अमरूद बेचने का अनोखा अंदाज तेजी से वायरल हो रहा है.
अमरूद बेचने के वायरल वीडियो 27 सेकंड का है. वीडियो सबसे यूट्यूब पर अपलोड किया गया था लेकिन बाद में यह धीरे धीरे फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी पहुंच गया. अमरूद बेचने के इस अंदाज कुछ कुछ कच्चा बादाम से मिलता जुलता है जिसके चलते काफी लोगों को भुबन बडयाकर की याद आ गई.
वायरल वीडियो में एक चाचा अमरूद बेचते दिख रहे है. हालांकि अभी यह नहीं पता चल सका है कि अमरूद बेचने वाले चाचा कहां के हैं, लेकिन उनका अंदाज लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो में चाचा कहते हुए दिख रहे हैं..ये हरी हरी, पीली पीली, कच्ची कच्ची, पकी पकी, मीठी मीठी, ताजा ताजा, नमक लगा के खाज खाजा.. चाचा के इस अंदाज पर भी अब लोग वीडियो फिल्मा रहे हैं.