नई दिल्‍ली: Public Private Fund में निवेश करते हैं तो आपके लिए यह खबर सबसे ज्‍यादा जरूरी है। क्‍योंकि इसमें आपकी गाढ़ी कमाई लगी है और कहीं इसका रिटर्न मारा गया तो सोचिए क्‍या होगा। इसलिए PPF के नए नियमों के बारे में तफसील से जानना जरूरी है। खासकर 2019 के PPF नियमों को जरूर जान लें। यही नहीं सरकार ने भी इस नियम को लेकर निवेशकों को खबरदार किया है।

सरकार ने कहा है कि अगर कोई खाताधारक एक नाम पर एक से ज्‍यादा PPF स्‍कीम चला रहा है तो उन्‍हें बड़ा नुकसान होने वाला है। उन्‍हें कोई ब्‍याज नहीं मिलेगा। पीपीएफ नियम 2019 के अनुसार, एक खाताधारक के नाम पर एक से अधिक खाते नहीं हो सकते हैं। अगर ग्राहक ने ऐसे दो या दो से अधिक खाते खोले हैं तो उसे बिना किसी ब्याज दिए बंद कर दिया जाएगा।

मिनिस्‍ट्री ऑफ फाइनेंस में तैनात टीसी विजयन के मुताबिक 12 दिसंबर 2019 के बाद एक नाम पर खोले गए PPF खातों को तत्‍काल बंद कर दिया जाए। उन पर कोई ब्‍याज नहीं मिलेगा। साथ ही यह ध्‍यान रखा जाए कि विभाग के पास ऐसे खातों के मर्जर को लेकर कोई प्रस्‍ताव विचाराधीन नहीं है। पर्सनल फाइनेंस एक्‍सपर्ट और CA मनीष कुमार गुप्‍ता के मुताबिक अगर किसी के पास दो खाते एक नाम से हैं और उसने दोनों खातों में 1-1 लाख रुपये जमा कर रखे हैं तो PPF नियम के तहत उन्‍हें इस रकम पर ब्‍याज नहीं मिलेगा। बता दें कि PPF पर ब्‍याज दर 7.1 फीसद है। इस लिहाज से खाताधारक को करीब 28 हजार रुपये का दो साल का ब्‍याज नहीं मिलेगा।

क्‍या है PPF योजना

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) योजना एक दीर्घकालिक निवेश विकल्प है, जो निवेश की गई रकम पर आकर्षक ब्याज दर और रिटर्न देता है। ब्याज और रिटर्न आयकर के तहत कर मुक्‍त हैं। इस योजना के तहत एक पीपीएफ खाता खोलना होता है और एक वर्ष के दौरान जमा की गई रकम पर धारा 80सी के तहत टैक्‍स छूट मिलती है। PPF को भारत में 1968 में शुरू किया गया था।

PPF से जुड़ीं खास बातें

ब्याज दर 7.1% प्रति वर्ष है।

न्यूनतम निवेश राशि रु.500 है।

अधिकतम निवेश की रकम 1.5 लाख रुपये प्रति वर्ष है।

टेन्‍योर 15 साल का है।

धारा 80सी के तहत 1.5 लाख रुपये तक छूट है।

दूसरी जरूरी बातें

PPF खाता कम जोखिम वाले लोगों के लिए निवेश के सर्वोत्तम विकल्पों में से एक है।

PPF एक सरकार समर्थित योजना है और निवेश भी बाजार से जुड़ा नहीं है। इसके कारण यह कई लोगों की निवेश आवश्यकताओं की रक्षा के लिए गारंटीड रिटर्न प्रदान करता है।

चूंकि PPF खातों से रिटर्न तय होता है, इसलिए उनका इस्‍तेमाल निवेशक के पोर्टफोलियो के आधार पर किया जाता है। इसके अतिरिक्त वे कर-बचत लाभ भी पाते हैं।