आपने अब तक अंडरग्राउंड घर और फौज के बंकर जैसे शेल्टर्स के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन अगर कोई आपसे कहें कि दुनिया में एक ऐसा गांव है जो पूरी तरह अडरग्राउंड है. तो आपका रिएक्शन क्या होगा? आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है. लेकिन ये बात बिल्कुल सच है. जमीन के अंदर बसा हुआ गांव ऑस्ट्रेलिया में है.

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में बसा है ये गांव

दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के इस गांव का नाम कूबर पेडी है. जिसे दुनिया का अनोखा गांव कहा जा सकता है. यहां की करीब 70 फीसदी आबादी अंडरग्राउंड रहती है. इनके घर या दफ्तर इतने शानदार है कि एक बार तो आपको यकीन ही नहीं होगा कि ये सब जमीन से सैकड़ों फिट नीचे की बसावट है.

घरों में मौजूद हैं सारी सुविधाएं
ब्रिटिश न्यूज वेबसाइट डेलीमेल में प्रकाशित, जमीन के अंदर बने ये घर बाहर से देखने में, तो काफी साधारण दिखते हैं, लेकिन अंदर में सुख-सुविधा की सारी चीजें मौजूद हैं.

बिजनेस, चर्च और सिनेमाघर भी हैं मौजूद
यहां के निवासियों ने अपने घर और ऑफिस के साथ अपने बिजनेस आउटलेट्स भी इसी अंडरग्राउंड विलेज में बना रखे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इस गांव में अंडरग्राउंड चर्च, सिनेमाघर, म्यूजियम, आर्ट गैलरीज, एक बार और होटल भी मौजूद हैं.