लखनऊ। जिला पंचायत के आरक्षण की स्थिति शुक्रवार को साफ हो गई है। शासन के मुताबिक जिला पंचायत अध्यक्षों के आरक्षण की लिस्ट जारी कर दी गई है। 27 जिला पंचायत अध्यक्ष सीट अनारक्षित श्रेणी से होंगे, जबकि 48 आरक्षित। इनमें अनुसूचित जाति की 16 (6 महिला), पिछड़ी जाति की 20 (7 महिला) और 12 सीटें सामान्य महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी। इसके बाद सभी की निगाहें जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान तथा बीडीसी पद के लिए होने वाले आरक्षण पर टिक गई हैं। यूपी सरकार द्वारा आज ग्राम पंचायतों के आरक्षण की घोषणा की तिथि का भी ऐलान कर दिया गया है।
ग्राम प्रधानों के आरक्षण के लिए घोषित डेट जानने के लिए नीचे क्लिक कर अगले पेज पर जाएं