जाह्नवी कपूर 6 मार्च 1997 में मुंबई में पैदा हुईं. बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी और फिल्म मेकर बोनी कपूर की बेटी भी अपने मम्मी-पापा के नक्शेकदम पर चलते हुए बॉलीवुड में अपना खास मुकाम बना चुकी हैं. जाह्नवी की पहली ही फिल्म ‘धड़क’ हिट हो गई थी, इसके बाद एक्ट्रेस ने एक के बाद एक कई शानदार फिल्में बॉलीवुड को दी हैं. 2018 में पहली फिल्म देने वाली एक्ट्रेस ने कम समय में ही सिर्फ सफल फिल्में ही नहीं दी हैं बल्कि अपनी संपत्ति में भी खूब इजाफा किया है. जाह्नवी के 25वें सालगिरह पर उनके नेटवर्थ के बारे में बताते हैं.

करो़ड़ों की संपत्ति की मालकिन जाह्नवी कपूर
जाह्नवी कपूर भी अपनी मम्मी श्रीदेवी की तरह खूबसूरत हैं. आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि मात्र 25 साल की एक्ट्रेस ने इतने कम समय में करोड़ों रुपए की संपत्ति की मालकिन बन चुकी हैं. जाह्नवी का नाम बॉलीवुड की हाइएस्ट अर्निंग एक्ट्रेस में शामिल हो चुका है. पिछले साल एक बॉलीवुड की वेबसाइट acknowledge की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस की नेटवर्थ लगभग 58 करोड़ है.

फिल्म के अलावा मॉडलिंग-एंडोर्समेेंट से जाह्नवी की कमाई
जाह्नवी कपूर की संपत्ति का ये आंकड़ा पिछले साल का है. इस साल तो उनकी संपत्ति और बढ़ गई होगी. मीडिया रिपोर्ट की माने तो एक्ट्रेस अपनी एक फिल्म के लिए करीब 5 करोड़ रुपए फीस लेती हैं. इसके अलावा एंडोर्समेंट और मॉडलिंग से भी मोटी कमाई करती हैं. जाह्नवी सिर्फ कमाई करने के मामले में ही अव्वल नहीं हैं बल्कि दान भी खुलकर कर करती हैं. दिलदार एक्ट्रेस कई सामाजिक संस्थाओं को अच्छे काम के लिए सपोर्ट करती हैं.

जाह्नवी कपूर की एक बहन खुशी कपूर हैं और सौतेली बहन अंशुला कपूर और भाई अर्जुन कपूर हैं. अर्जुन और अंशुला, बोनी कपूर की पहली वाइफ के बच्चे हैं. जब श्रीदेवी जिंदा थीं तो इनकी आपस में खास बॉन्डिंग नहीं थी, लेकिन श्रीदेवी के निधन के बाद अपनी गमगीन बहनों को अर्जुन ने काफी इमोशनली सपोर्ट किया. अब ये आपस में मिलते जुलते रहते हैं. जाह्नवी कपूर अपनी फैमिली के साथ मुंबई के पॉश इलाके लोखंडवाला में रहती हैं. उनका घर सी फेसिंग है.