कोरोना महामारी का संकट दूर होने के दिन अब करीब ही हैं। हिंदी सिनेमा के सितारे भी बीते दो साल से एक साथ इकट्ठा होकर धमाल मचाने का मौका लगातार मिस करते रहे हैं लेकिन लगता है कि जल्द ही इन सितारों का ये मेला फिर से लगने वाला है। 20 व 21 मई को अबू धाबी में होने जा रहे आइफा अवार्ड्स के लिए इन सितारों ने धमाकेदार तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं। सलमान खान की मेजबानी में होने जा रहे इन पुरस्कारों के लिए सिनेप्रेमियों में खासी बेचैनी है। वहीं, वरुण धवन ने आइफा के मंच पर अपनी प्रस्तुतियों के लिए इन दिनों जबर्दस्त तैयारियां शुरू कर रखी हैं।
22वें आइफा पुरस्कार इस साल फिर से विदेश यात्रा पर निकल रहे हैं। इस बार ये पुरस्कार अबू धाबी के यस द्वीप पर होंगे। दुबई से करीब 60 किमी दूर बसे इस द्वीप की छटा अनोखी है। संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी भी आइफा अवार्ड्स में दुनिया भर से आने वालों के स्वागत के लिए तैयार होने लगी है। इन पुरस्कारों के समारोह में कोई भी टिकट खरीदकर शामिल हो सकता है। इस साल के आइफा अवार्ड्स की टिकट बिक्री मंगलवार से शुरू हो रही है।
आइफा अवार्ड्स को लेकर सलमान खान कहते हैं, ‘आइफा का हिस्सा होना ही एक बढ़िया वाली फीलिंग होती है। और, मैं 22वें आइफा पुरस्कारों की मेजबानी करने जा रहा हूं। मुझे पता है कि इन पुरस्कारों को लेकर हमारी तरह दुनिया भर के सिनेप्रेमी खासे बेचैन हैं और हिंदुस्तानी सिनेमा के इस सबसे बड़े जश्न का इंतजार अब मुझे भी बेकरार करने लगा है।’