उत्तराखंड असेंबली की 70 सीटों के लिए 14 फरवरी को वोट डाले गए थे. इन चुनावों के नतीजे 10 मार्च को सामने आएंगे. प्रदेश में इस बार बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर बताई जा रही है. वहीं आम आदमी पार्टी (AAP) इस चुनाव को तिकोना मुकाबला बनाती दिखी. आइए जानते हैं कि Zee News के एग्जिट पोल के नतीजे क्या कहते हैं.

बीजेपी और कांग्रेस में कड़ी टक्कर
जी न्यूज-डिजाइन बॉक्स्ड के एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तराखंड में बीजेपी को 26 -30 सीट मिल सकती हैं. वहीं कांग्रेस को 35 -40 सीटें मिल सकती है. बहुजन समाज पार्टी को 2-3 और अन्य के हिस्से 1 से 3 सीटें मिलती दिख रही हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक इस बार उत्तराखंड के चुनाव में आम आदमी पार्टी का खाता खुलने की संभावना न के बराबर है. यानी आम आदमी पार्टी (AAP) को उत्तराखंड में कोई सीट नहीं मिलती दिख रही है.

कांग्रेस की बन सकती है सरकार
Zee News के एग्जिट पोल उत्तराखंड में कांग्रेस को बहुमत मिल सकता है और हरीश रावत के सीएम बनने का सपना पूरा हो सकता है. दूसरे शब्दों में कहें तो उत्तराखंड में सीधे तौर पर बीजेपी को नुकसान और कांग्रेस को फायदा हो रहा है.

AAP को 9 फीसदी वोट मिलने की संभावना
एग्जिट पोल के हिसाब से अब आपको वोट शेयर बताते हैं. हमारे एग्जिट पोल के मुताबिक उत्तराखंड में बीजेपी को 35 फीसदी वोट शेयर मिल सकता है. वहीं कांग्रेस को 39 फीसदी और आम आदमी पार्टी को 9 फीसदी वोट शेयर मिलता दिख रहा है. जबकि बीएसपी को 8 फीसदी और अन्य के हिस्से में 9 फीसदी वोट शेयर आने की संभावना है.