नई दिल्ली. सात समंदर पार अमेरिका में रह रही एक बेटी ने अपनी सूझबूझ से मुंबई में रह रहे अपने बुजुर्ग पिता की जान बचाने का प्रेरणादायी काम किया है. पिता डिप्रेशन से जूझ रहे थे. उन्होंने रात में नींद की 30 गोलियां खा ली. इस बात की जानकारी उन्होंने अमेरिका में रह रही अपनी बेटी को दे दी. बेटी चिंता से परेशान हो गईं लेकिन उन्होंने धैर्य से काम लिया और मुंबई पुलिस को इसकी सूचना दी. मुंबई के मातुंगा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसके पिता को अस्पताल पहुंचाया. 74 वर्षीय भरत रुपारेल का फिलहाल इलाज चल रहा है.
पुलिस ने बताया कि मुंबई के मातुंगा इलाके में एक 74 वर्षीय बुजुर्ग नींद की गोली खाकर आत्महत्या कर रहे थे. पुलिस को सही समय पर सूचना मिली और पुलिस ने बुजुर्ग को समय रहते गंभीर हालत में नगरपालिका अस्पताल पहुंचा दिया है.
आत्महत्या से पहले बेटी को फोन किया
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मातुंगा ईस्ट में भरत रुपारेल आत्महत्या के मकसद नींद की करीब 30 गोलियां खा चुके थे. अमेरिका के टेक्सास में रहने वाली 42 साल की उनकी बेटी ने हमें करीब 5 बजे शाम में सूचित किया. हालांकि आत्महत्या से पहले बुजुर्ग ने अपने बेटी को सूचित किया कि वह आत्महत्या कर रहा है और सुसाइड नोट भी लिख दिया है.
इसके अलावा उसने वसीयतनामा भी लिख दिया है. बेटी ने पिता की ओर से यह सुनते ही मुंबई पुलिस को फोन किया जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती किया. हालांकि बुजुर्ग आईसीयू में भर्ती है.