नई दिल्ली पांच राज्यों में मिली करारी हार के बाद कांग्रेस में विरोधाभास के स्वर तेज होने लगे हैं। इस बीच खबर है कि कांग्रेस नेता सीएम इब्राहिम ने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि ‘मैं तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा देता हूं। पिछले 12 सालों में मैने पत्र के जरिए आपको कई दिक्कतों से अवगत कराया। आपके सामने पार्टी से जुड़ी कई समस्या रखीं। जिनका आपने सकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि इस संबंध में जरूरी कदम उठाए जाएंगे। लेकिन अभी तक मुझे पार्टी की कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं दिख रहे हैं।

बताया जा रहा है कि सीएम इब्राहिम पिछले काफी वक्त से पार्टी नेतृत्व से नाराज चल रहे थे। उन्होंने जनवरी में पार्टी छोड़ने की बात कही थी, लेकिन बातचीत का दौर जारी था। इब्राहिम कर्नाटक विधान परिषद में विपक्ष के नए नेता के रूप में बीके हरिप्रसाद की नियुक्ति से नाखुश थे। उनका कहना था कि पार्टी नेतृत्व को उन्हें कर्नाटक विधान परिषद में विपक्ष के नेता के तौर पर चुनना चाहिए था।

साथ ही पिछले दिनों उन्होंने आरोप लगाए थे कि कांग्रेस में दागी नेताओं को ही सत्ता मिलती है। उन्होंने कहा था कि ऐसे लोग जिनके पास पैसे है, जिनपर ईडी के मामले दर्ज हैं और जिनपर आयकर के केस चल रहे हैं। ऐसे लोगों को कांग्रेस में सत्ता हासिल है। सीएम इब्राहिम ने कहा था कि वो एक मुस्लिम हैं और उनपर कोई सीबीआई केस, ईडी का मामला या पैसे की हेरा-फेरी का आरोप नहीं है। जिसके चलते उन्हें इसी स्थिति में रहना होगा।