नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट मैच की पहली पारी में श्रेयस अय्यर को छोड़कर बड़े-बड़े भारतीय दिग्गज बल्लेबाजी में संघर्ष करते दिखाई दिए और रन नहीं बना पाए। एक तरफ जहां सारे भारतीय बल्लेबाजों ने सरेंडर कर दिया तो वहीं श्रेयस अय्यर ने अपना पूरा दम दिखाया और 92 रन की अच्छी पारी खेली। श्रेयस की इस पारी के दम पर ही टीम इंडिया 252 रन तक पहुंच पाई, लेकिन इस पारी के बावजूद श्रेयस अय्यर ने एक खराब रिकार्ड अपने नाम किया।

बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में श्रेयस अय्यर ने श्रेयस अय्यर छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और 98 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्के व 10 चौकों की मदद से 92 रन की तेज पारी खेली। उनकी पारी जबरदस्त रही, लेकिन वो स्टंप आउट हो गए। जयाविक्रमा की गेंद पर डिकवेला ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया। इसके बाद श्रेयस अय्यर टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से नाइनटीज पर आउट होने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए।

भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में नाइनटीज पर स्टंप आउट होने वाले पहले बल्लेबाज दीलिप वेंगसरकर थे और 1987 में पाकिस्तान के खिलाफ उनके साथ ऐसा हुआ था। इसके बाद साल 2001 में बेंगलुरु में इंग्लैंड के खिलाफ सचिन तेंदुलकर और फिर साल 2010 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ सहवाग के साथ ऐसा हुआ था। अब 12 साल के बाद भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में कोई बल्लेबाज नाइनटीज पर स्टंप आउट हुआ।

टेस्ट क्रिकेट में नाइनटीज पर स्टंप आउट होने वाले चार भारतीय बल्लेबाज-

96 दीलिप वेंकसरकर विरुद्ध पाकिस्तान (चेन्नई,1987)

90 सचिन तेंदुलकर विरुद्ध इंग्लैंड (बेंगलुरु, 2001)

99 वीरेंद्र सहवाग विरुद्ध श्रीलंका (कोलंबो, 2010)

92 श्रेयस अय्यर विरुद्ध श्रीलंका (बेंगलुरु, 2022)

श्रेयस ने डे-नाइट टेस्ट में भारत की तरफ से बनाया दूसरा बड़ा स्कोर (Highest Score for India in Day/Night Test)

टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे बड़ा स्कोर विराट कोहली के नाम पर दर्ज है जिन्होंने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ 136 रन की पारी खेली थी। वहीं इस मामले में दूसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर आ गए हैं।

डे-नाइट टेस्ट में भारत की तरफ से सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले टाप चार बल्लेबाज-

136 रन- विराट कोहली

92 रन- श्रेयस अय्यर

74 रन- विराट कोहली

66 रन- रोहित शर्मा