नई दिल्ली. दूध में हल्दी या कई तरह के सीड्स मिलाकर पीने की सलाह दी जाती है. इनसे सेहत को फायदा मिलता है. इनमें से एक गुणकारी चीज है, कलौंजी. कलौंजी वाला दूध आपकी हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद है. काले रंग के ये बीज एंटीऑक्सीडेंट्स, कैल्शियम, ऑयरन, कॉपर, फॉस्फोरस और फोलिक एसिड से भरपूर होते हैं.
- कलौंजी वाले दूध के फायदे:
1. मर्दों की बढ़ेगी ‘ताकत’
कलौंजी वाला दूध शादी पुरुषों की मर्दाना कमजोरी को दूर करता है और फर्टिलिटी बढ़ाने में मददगार होता है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो यौन जीवन को बेहतर बनाते हैं.
2. इम्युनिटी होगी स्ट्रॉन्ग
कलौंजी वाला दूध आपके स्टेमिना और इम्युनिटी दोनों के लिए बेहद फायदेमंद है. इसे पीने से आपको एनर्जी मिलती है. वहीं एंटीऑक्सीडेंट गुणों की वजह से यह मौसमी बीमारियों से भी बचाता है.
3. वेट लॉस के लिए फायदेमंद
वजन कम करने के लिए कलौंजी वाला दूध काफी फायदेमंद माना जाता है. इससे मेटाबॉलिज्म बढ़ता है और डाइजेशन में भी ये मदद करता है. अगर आपको कब्ज की समस्या है तो वो भी इसे पीने से दूर होगी.
4. गर्भवती महिलाओं के लिए
गर्भवती महिलाओं को भी कलौंजी वाला दूध पीने की सलाह दी जाती है. इससे महिलाओं में खून की कमी नहीं होती. ये गर्भ में पल रहे शिशु की हड्डियों के विकास में भी सहायक होता है.