चंडीगढ़: भगवंत मान के पंजाब के मुख्यमंत्री बनने के एक दिन बाद नवजोत सिद्धू ने ट्वीट कर उनको बधाई दी है, साथ ही उनसे राज्य के लिए कुछ उम्मीदें भी जाहिर की हैं. सिद्धू ने अपने ट्वीट में लिखा, “सबसे खुशनसीब आदमी वह है जिससे कोई उम्मीद नहीं करता…उम्मीदों के पहाड़ के साथ भगवंत मान पंजाब में माफिया विरोधी नए युग की शुरुआत करेंगे…उम्मीद है कि वह इस मौके पर खरे उतरेंगे और पंजाब को जनहितैषी नीतियों के साथ पुनरूद्धार के रास्ते पर ले जाएंगे… हमेशा सब ठीक रहे.”
भगवंत मान ने 16 मार्च को शहीद-ए-आजम भगत सिंह के नवांशहर स्थिति पैतृक गांव खटकर कलां में पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. वह पंजाब के दूसरे सबसे युवा मुख्यमंत्री भी हैं. कार्यकाल के हिसाब से भगवंत मान पंजाब के 25वें सीएम होंगे. पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद भगवंत मान ने कहा, “यहां आने की एक खास वजह है. पहले शपथ ग्रहण राजमहलों में होते थे. अब शपथ ग्रहण समारोह शहीदों के गांव आया है. जिन्होंने हमें ये देश दिया उन्हें याद तो करें, केवल 23 मार्च और 28 सितंबर को थोड़ी याद करना है. वह हमारे दिल में बसे हैं.”
भगवंत मान ने आगे कहा, ”यह गांव मेरे लिए नया नहीं है और मैं यहां पहले भी कई बार आया हूं. कई जन्म लेने पड़ेंगे जनता के इस प्यार को उतारने के लिए. जिन्होंने मुझे वोट नहीं दिया मैं उनका भी मुख्यमंत्री हूं और ये उनकी भी सरकार है.”
राजनीति में आने से पहले भगवंत मान एक सफल स्टैंडअप कमीडियन रह चुके हैं. वह ‘द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर चैलेंज’ में कंटेस्टेंट थे तो उनके सामने जज की कुर्सी पर क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू बैठा करते थे. जब राजनीति की बारी आई तो भी उनके सामने सिद्धू विरोधी दल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में थे. आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में 92 सीटें जीतीं, कांग्रेस 18 सीटों पर सिमट गई. नवजोत सिंह सिद्धू अब पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके हैं.