नई दिल्ली: रिएलिटी शो लॉक अप में सुर्खियां बटोरने वाले एक्टर करणवीर बोहरा की पत्नी के साथ बदतमीजी का मामला सामने आया है. एक्टर कंगना रनौत के लॉक अप में बंद हैं और उनकी पत्नी तीन बच्चों के साथ दुबई जा रही थीं. इसी दौरान उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि वो हैरान रह गईं. उन्होंने बताया कि उन्हें फ्लाइट में चढ़ने से रोका गया.

करणवीर की पत्नी संग हुई बदतमीजी
टीवी जगत के मशहूर एक्टर करणवीर बोहरा की पत्नी तीजे सिद्धू के लिए कल का दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. दरअसल, तीजे सिद्धू अपने तीन बच्चों के साथ घंटों तक एयरपोर्ट पर फंसी रहीं, टिकट होने के बाद भी उन्हें फ्लाइट में नहीं चढ़ने दिया गया. ऐसे में उनके वक्त के साथ-साथ उनका टिकट भी बर्बाद हो गया. तीजे सिद्धू ने बताया कि वह अपने तीनों बच्चों के साथ दुबई जा रही थीं, लेकिन उन्हें दुबई जाने वाली एमिरात फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया. एक्ट्रेस ने बताया कि वह पहले मुंबई से दिल्ली आई थीं और वहीं से दुबई के लिए रवाना होने वाली थीं.

तीजे ने गिनवाए नाम
तीजे सिद्धू ने इस बारे में बात करते हुए ई-टाइम्स से कहा कि उनके टिकट बेकार हो गए हैं और एमिरात्स के अधिकारियों ने भी उनसे बदतमीजी से बात की. तीजे सिद्धू ने दो लोगों के नाम भी गिनाए, जो कि उज्जल और दिव्या थे. एक्ट्रेस ने बताया कि अधिकारियों का कहना था कि उनके दो बच्चों का वीजा केवल जनवरी 2022 तक था, लेकिन तीसरे बच्चे का वीजा मार्च तक चल सकता है.

तीनों बच्चों का वीजा साथ खरीदा था
इस बारे में बात करते हुए तीजे सिद्धू ने कहा, ‘यह कैसे हो सकता है, क्योंकि मैंने अपने तीनों बच्चों का वीजा एक साथ खरीदा था. सबसे ज्यादा मुझे इस बात ने परेशान किया कि मुझे मामला सुलझाने के लिए कैब के जरिए इमिग्रेशन ऑफिस जाने के लिए कहा गया. मैंने 4:15 की फ्लाइट बुक की थी, जो कि चली गई थी. लेकिन जैसे ही मैं वहां पहुंची, चीजें अपने आप ही सुलझ गई थीं, तो यह बातें मुझे पहले क्यों नहीं बताई गईं?’

एयरपोर्ट अधिकारियों ने की बदसलूकी
तीजे सिद्धू ने बताया कि उनके साथ एयरपोर्ट अधिकारियों की बदसलूकी यहीं नहीं थमी थी. उन्होंने कहा, ‘मुझसे कहा गया कि मुझे नई टिकट खरीदनी पड़ेंगी और जबतक मैं नई टिकट नहीं ले लेती, मुझे एयरपोर्ट परिसर में नहीं रहने दिया जाएगा. उनका कहना था कि मैं लेट थी, लेकिन उन्होंने बोर्डिंग पास देने के बाद मुझे क्यों रोका था. मैं नई टिकट ले लेती, लेकिन वह एक ऐसी महिला के लिए थोड़ा इंतजार नहीं कर सकते थे, जिसके साथ तीन तीन बच्चे हों. उन्होंने मुझसे कहा कि वे लोग सिक्योरिटी बुला लेंगे, ऐसे में मैंने भी कह दिया कि जो करना है कर लो, मैं अपनी सुविधानुसार टिकट लूंगी.’