नई दिल्लीः पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं. इमरा ने भारत की स्वतंत्र विदेश नीति की सराहना में लंबा-चौड़ा भाषण दिया है. पाक पीएम के तारीफ की चारों ओर हो रही चर्चा के बीच भारत की विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने सोमवार को कहा कि भारत को अपनी कई विदेश नीति पहलों के लिए विभिन्न वर्गों से प्रशंसा मिली है.

‘हमारा रिकॉर्ड खुद इसकी पुष्टि करता है’
इमरान खान की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर श्रृंगला ने कहा कि भारत का रिकॉर्ड इसकी खुद ही पुष्टि करता है. उन्होंने कहा कि यह कहना गलत होगा कि केवल एक नेता ने नयी दिल्ली की प्रशंसा की है. विदेश सचिव ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘एक व्यक्ति कहना गलत होगा. मुझे लगता है कि हमारी कई विदेश नीति पहलों के लिए हमें प्रधानमंत्री के स्तर पर विभिन्न वर्गों की प्रशंसा मिली है. मुझे लगता है कि हमारा रिकॉर्ड खुद इसकी पुष्टि करता है.’

क्या कहा था इमरान खान ने?
इमरान खान ने खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत में आयोजित एक सार्वजनिक रैली में भारत की एक स्वतंत्र विदेश नीति का अनुसरण करने के लिए सराहना करते हुए कहा था कि नई दिल्ली ने यूक्रेन पर हमले के लिए मास्को पर अमेरिकी प्रतिबंधों के बावजूद रूस से कच्चा तेल आयात किया.

‘हिन्दुस्तान की तारीफ करता हूं’
पाक पीएम ने कहा, ‘हिन्दुस्तान की तारीफ करता हूं. हिन्दुस्तान ने हमेशा आजाद विदेश नीति रखी. हिन्दुस्तान अमेरिका का सहयोगी है और खुद को न्यूट्रल कहता है… रूस से तेल मंगवा रहा है, जबकि प्रतिबंध लगे हुए हैं. क्योंकि उसकी विदेशी नीति लोगों की बेहतरी के लिए है.’