नई दिल्ली. इंग्लैंड के मेर्सेसीडे से एक बहुत ही है रान करने वाला मामला सामने आया है. यहां रहने वाला एक परिवार एक हफ्ते पहले अपने घर की हिफाजत के लिए एक कुत्ते को खरीदकर लाया था. तब उन्हें यह नहीं पता था कि जिस कुत्ते को वह अपने घर की हिफाजत के लिए ला रहा है, वह उस घर के लिए ‘काल’ होगा.
17 महीने की बच्ची पर कुत्ते ने किया हमला
खरीदकर लाए जाने के एक हफ्ते के अंदर ही वह कुत्ता परिवार की डेढ़ साल की बेटी को नोच-नोचकर खा गया. परिवार के जिस शख्स ने कुत्ता खरीदा था, कुत्ते ने उनकी ही डेढ़ साल की बेटी ‘रे बर्च’ को पहले नोच-नोचकर मार डाला, फिर उसके मांस को खा गया. यहां तक कि जब परिवार के लोग बच्ची को बचाने के लिए आए तब कुत्ते ने कई लोगों को बुरी तरह नोच लिया. जिसने भी इस घटना के बारे में सुना, उसके होश उड़ गए.
पिता ने बताया कि जब वह कुत्ते को खरीदकर लाए थे, तब कुत्ता बार-बार उनकी 17 महीने की बेटी के पास जाता था. उन्हें लगता था कि दुलार की वजह से वह उनकी बेटी के पास जाता है. इसलिए उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया. एक दिन कुत्ता उनकी बेटी को नोचने लगा, जिससे उनकी बेटी जोर-जोर से चीख रही थी. वह इतनी जोर-जोर से चीख रही थी कि पड़ोसियों ने भी मासूम की चीख सुनी. इसके बाद सभी लोग बच्ची को बचाने आए लेकिन तब तक कुत्ता कई जगह से बच्ची को काट चुका था.
पिछले साल अक्टूबर में था बेटी का पहला जन्मदिन
इसके बाद बच्ची को अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने पिछले साल अक्टूबर में अपना पहला बर्थडे मनाया था. दो बच्चों के पिता रयान उस कुत्ते को इस वजह से घर लेकर आए थे, उन्हें लगा था कि कुत्ते के बीच बच्चों का भी मन लगा रहेगा. इसके अलावा कुत्ता उनके घर की भी रखवाली करेगा, लेकिन कुत्ते ने परिवार को जीवनभर का दर्द दे दिया.