नई दिल्ली. यूपी चुनावों में ऐतिहासिक जीत के बाद योगी आदित्यनाथ 25 मार्च 2022 को एक बार फिर प्रदेश के सीएम पद की शपथ लेंगे. वहीं जानकारी के अनुसार योगी सरकार की कैबिनेट 2.0 पर अंतिम मुहर लग चुकी है. योगी के मंत्रिमंडल में करीब 2 दर्जन कैबिनेट मंत्री हो सकते हैं वहीं करीब 12 लोगों को राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिये जाने की खबरे हैं. इस मंत्रीमंडल में 10 से अधिक लोगों को राज्य मंत्री भी बनाया जा सकता है. चलिए जानते हैं यूपी के संभावित मंत्रियों में कौन-कौन शामिल है.

  • योगी कैबिनेट में स्वतंत्र देव सिंह को मंत्री बनाया जा सकता है.
  • केशव प्रसाद मौर्य को दोबारा डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है.
  • योगी मंत्रिमंडल में बेबी रानी मौर्य भी उपमुख्यमंत्री बनाई जा सकती हैं.
  • दिनेश शर्मा को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
  • अश्विनी त्यागी को भी योगी कैबिनेट में जगह मिल सकती है.
  • सतीश महाना भी योगी मंत्रिमंडल में नजर आ सकते हैं.
  • बृजेश पाठक भी योगी कैबिनेट में फिर नजर आ सकते हैं.
  • श्रीकांत शर्मा को योगी मंत्रिमंडल में डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है.