नई दिल्ली. आज ज्यादातर घरों में वॉशिंग मशीन लगी है जो हर दिन आपके कपड़ों को चकाचक कर देती है. लेकिन जो लोग पढ़ रहे हैं या नौकरी कर रहे हैं और अकेले रहते हैं, वो आम तौर पर नहीं खरीदते हैं और अपने कपड़े खुद ही धो लेते हैं. अगर आप भी इन लोगों में से हैं तो हमारे पास आपके लिए कुछ ऐसी के ऑप्शन हैं, जिन्हें आप बेहद सस्ते में खरीद सकते हैं. ये सस्ती होने के साथ-साथ पोर्टेबल और बेहद छोटी भी हैं और इन्हें बिना किसी झंझट के इस्तेमाल किया जा सकता है.

एक बाल्टी जितनी छोटी है और इसे आप किसी भी कमरे में रख सकते हैं. ये सेमी-ऑटोमैटिक किलो की कपैसिटी के साथ आती है और एक बार में इसमें आप पांच से छह कपड़े धो सकते हैं. इसमें आपको एक खास स्पिनर अटैचमेंट भी दिया जाता है जिसे आप कपड़ों को सुखाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसे आसानी से प्लग-इन करके इस्तेमाल किया जा सकता है, ये बेहद हल्की है और इसमें ऑटोमैटिक पावर ऑफ की भी सुविधा है. इस तरह, ये बिजली भी बचाती है. ड्राइअर बास्केट के साथ आने वाली इस की कीमत वैसे 5,999 रुपये है लेकिन डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर को मिलाकर Amazon से इसे 1,994 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Amazon पर आपको एक और बेहद अनोखी मिल जाएगी जिसे आप इस्तेमाल करने के बाद फोल्ड करके रख सकते हैं. एक ऐसी है जिसे यूज करने के बाद टिफिन जितना छोटा करके अलमारी में रख सकते हैं. ये यूएसबी पावर्ड, टॉप लोड वाली ऑटोमैटिक है जो 10 मिनट में कपड़ों को धो देती है. ये बिजली और पानी, दोनों की बचत करती है. वैसे तो इसकी कीमत 9,999 रुपये है लेकिन इसे Amazon से आप 5,399 रुपये में खरीद सकते हैं.