नई दिल्ली. भाजपा नेता और पार्टी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने अरविंद केजरीवाल को अर्बन नक्सल कहा है। अमित मालवीय ने ये बात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को सदन में कश्मीर फाइल्स को लेकर दिए गए बयान पर कही है।
अमित मालवीय ने केजरीवाल के बयान पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया कि, सिर्फ एक अमानवीय, क्रूर और भ्रष्ट दिमाग वाला इस तरह कश्मीरी हिंदुओं के कत्लेआम पर हंस सकता है और उससे इनकार कर सकता है। केजरीवाल ने कश्मीर फाइल्स को झूठी फिल्म कहकर हिंदू समुदाय के जख्मों को कुरेदने का काम किया है जो अपने ही देश में बीते 32 साल से शरणार्थी की तरह रहने को मजबूर हैं।
कश्मीर फाइल्स को यूट्यूब पर अपलोड करा दो, सब मुफ्त में देख लेंगे- केजरीवाल
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने द कश्मीर फाइल्स को लेकर भी भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता फिल्म द कश्मीर फाइल्स के पोस्टर लगा रहे है। भाजपा ने इस फिल्म का प्रमोशन बंद करना चाहिए, क्योंकि कुछ लोग इस फिल्म के नाम पर करोड़ों काम रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को विवेक अग्निहोत्री के चरणों में शरण लेनी पड़ रही है। इसका मतलब है कि आठ साल में प्रधानमंत्री ने कोई काम नहीं किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि द कश्मीर फाइल्स टैक्स फ्री करने की मांग क्यों हो रही है, इसे यूट्यूब पर अपलोड कर देना चाहिए ताकी सभी लोग इसे आसानी से देख सके। इस बीच उन्होंने भाजपाइयों से सवाल करते हुए कहा कि हिटलर भी कम से कम अपने चमचों को नौकरी देता था। क्या प्रधानमंत्री ने उनके बच्चों को नौकरी, बिजली और दवाई दी? दिल्ली में सिर्फ अरविंद केजरीवाल काम आया। वह दिल्ली के सभी निवासियों के साथ भाजपाइयों को भी सुविधा दे रहे है। केजरीवाल ने चुटकी लेते हुए कहा कि सारे भाजपा वाले आप में शामिल हो जाएं। उनसे कोई भी ऐसा-वैसा काम नहीं करवाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पहले भाजपा वाले कृषि कानूनों पर जोर मचाते थे, लेकिन कृषि कानूनों के मामले में केंद्र सरकार के बैकफुट पर आने के बाद वे चुपे हो गए और शराब की दुकानों दारू पर शोर करने लग गए, मगर अब वे शराब पर शोर नहीं करते हैं, क्योंकि कश्मीर फाइल्स आ गई है और उसके पोस्टर लगाने शुरू कर दिए। भाजपा ने अपने नेताओं का क्या हाल बना दिया। ये इसलिए थोड़े राजनीति में आए थे। घर जाकर अपने बच्चों को क्या जवाब दोगे, जब बच्चे पूछेंगे कि पापा क्या काम करते हो? तो यही बताओ कि पिक्चरों के पोस्टर लगाते है।