बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मारवाही जिले के गौरेला में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने अपने बेटे और पति के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया. महिला का आरोप है कि उसके 19 वर्षीय बेटे ने उसके निजी पलों के वीडियो को वायरल कर दिया है. महिला का यह भी कहना है कि उसने यह वीडियो अपने पति के कहने पर रिकॉर्ड किया था. पुलिस ने महिला के पति और बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में जांच जारी है.

दरअसल महिला ने जो जानकारी थाने कि कुछ समय पहले निजी पलों का ये वीडियो पति के कहने पर बनाया था. चूंकि महिला और पति का आये दिन झगड़ा होता था. इसलिए महिला ज्यादातर मायके में रहती थी. कुछ समय पहले महिला ससुराल लौटी तो उसके 19 साल के बेटे ने अपना मोबाइल खराब होने की बात कहकर मां से मोबाइल ले लिया था. ऐसा कहा जा रहा है

कि बेटे ने मोबाइल से महिला का वह न्यूड वीडियो अपनी मौसी को भेजा था. बेटे का मकसद इतना था कि वह अपने रिश्तेदारों को जानकारी दे सके. इस मामले में महिला पर ये आरोप है कि वह गंदा काम करती है और इसी बात को लेकर अक्सर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ करता था.

आरोपी बेटे की मानें तो आये दिन होने वाले झगड़े को खत्म करने के लिए बेटे ने ये वीडियो अपने रिश्तेदार को भेजा था. बेटे ने थाने में जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक बेटे द्वारा भेजा गया वीडियो कैसे वायरल हो गया, ये उसे नहीं मालूम. फिलहाल गौरेला पुलिस ने महिला की शिकायत पर आईटी एक्ट के अलावा और कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जीपीएम जिले की एडिशनल एसपी अर्चना झा के मुताबिक पिता और बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है.